सागर। जिले में पिछले कई दिनों से बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से लोग परेशान है. इन अफवाहों का खुद एसपी खंडन कर चुके हैं लेकिन बच्चा चोरी के शक में घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक कैंट थाना का आया है. जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को कुछ लोगों द्वारा यहां-वहां घूमाया गया और उसके साथ अमानवीयता वाला बर्ताव किया गया. लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंचने पर महिला को लोगों से छुड़ाकर महिला को सुरक्षित थाने लाया गया.
पुलिस के मुताबिक मानसिक रुप से बीमार महिला रतलाम की रहने वाली है, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह धोखे से ट्रेन में बैठकर रतलाम से सागर पहुंच गई थी. महिला के साथ इतना अमानवीय व्यवहार करने पर और भीड़ में अफ़वाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि सागर जिले में एक भी बच्चा चोरी का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि बच्चा चोर के शक में लोगों ने कुछ लोगों को पकड़ लिया या उनके साथ मारपीट की. एसपी ने कहा कि यदि कोई किसी भी व्यक्ति को परेशान करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.