सागर। सेना के महार रेजीमेंट केंद्र के अनुसूया प्रसाद परेड ग्राउंड में सैनिकों का भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित किया गया. 34 सप्ताह की कड़ी मेहनत और कठिन सैन्य प्रशिक्षण के बाद रिक्रूट कोट्स क्रमांक 131, 132 के 221 युवा सैनिकों ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा और देश की रक्षा की शपथ ली.
इस दौरान ब्रिगेडियर असित वाजपेई कमांडेंट महार रेजीमेंट केंद्र द्वारा शानदार सत्यापन परेड की सलामी ली गई. परेड को संबोधित करते हुए समीक्षा अधिकारी ने महार रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिकों की शहादत का उल्लेख किया, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. नव सैनिकों को वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के विरुद्ध डटे रहकर देश की रक्षा करने के लिए उन्होंने प्रेरित किया और केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों को कड़ाके की ठंड जैसे प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद भी प्रशिक्षण जारी रखते हुए उच्च कोटि के सैन्य प्रशिक्षण हासिल करने पर संतोष व्यक्त किया.
कंमाडेंट ने आपसी सौहाद्र और टीम भावना पर जोर देते हुए सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नव सैनिक इसका पालन करेंगे. वहीं इस दौरान कठिन प्रशिक्षण के साथ फायरिंग व खेलकूद में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले रंगरूटों को विशिष्टता मेडल भी प्रदान किए गए, साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव सैनिकों के माता-पिता को भी गौरव पदक से सम्मानित किया गया.