सागर। शहर के केंट थाना क्षेत्र के मढ़िया विट्ठल नगर में मकान निर्माण के दौरान एक युवक को दीवार में गड़े आभूषण मिले हैं. इस दौरान युवक को महारानी विक्टोरिया के शासन काल के चांदी के 30 सिक्के मिले. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिक्कों को जब्त कर लिया है. वहीं पुरातत्विक दृष्टि से भी इसकी जांच हो रही है.
विक्टोरिया शासनकाल के 30 सिक्के मिले
केंट थाना प्रभारी ने बताया कि मढ़िया विट्ठल नगर में रहने वाले राजकुमार अपने पुराने मकान को गिराकर नया मकान बनाने का काम कर रहे थे. इसी दरमियान मंगलवार की रात मकान की दीवार को जब वह गिरवा रहे थे, तभी दीवार से अचानक चांदी के सिक्के निकलने लगे. जिसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना फौरन मालिक को दी. दीवार को जैसे-जैसे गिराते गए वैसे-वैसे उससे सिक्के निकलने लगे. इस दौरान मकान में करीब 30 सिक्के मिले. यह सिक्के अंग्रेज शासनकाल में महारानी विक्टोरिया के समय के बताए जा रहे हैं. वहीं जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने सभी चांदी के सिक्के जब्त कर लिए. वहीं अब पुरातत्विक दृष्टि से भी इनकी जांच की जा रही है.
टीले से निकल रहे हैं मुगल कालीन सिक्के, दो भाषाओं में उभरी हैं आकृतियां
गौरतलब है कि यदि किसी को कहीं भी गड़ा हुआ धन मिलता है, तो वह राष्ट्रीय संपत्ति मानी जाती है. परंतु ऐसी संपत्ति की सूचना पर व्यक्ति को 10 प्रतिशत ईनाम भी दिया जाता है. लेकिन एक व्यक्ति ने इसकी सूचना छुपाने की कोशिश भी की थी, जिसको देखते हुए उसके खिलाफ पुलिस ने दफीना एक्ट-20 के तहत कार्रवाई की है.