ETV Bharat / state

दीवार उगल रही थी विक्टोरिया शासनकाल के सिक्के! खुदाई में दीवार से 30 सिक्के मिले - सागर में 30 पुराने सिक्के मिले

सागर के केंट थाना क्षेत्र में एक युवक को दीवार में गड़े चांदी के 30 सिक्के मिले हैं. यह सिक्के महारानी विक्टोरिया के शासन काल के बताए जा रहे हैं.

ornaments found during construction in sagar
खुदाई में दीवार से 30 सिक्के मिले
author img

By

Published : May 26, 2021, 11:22 PM IST

सागर। शहर के केंट थाना क्षेत्र के मढ़िया विट्ठल नगर में मकान निर्माण के दौरान एक युवक को दीवार में गड़े आभूषण मिले हैं. इस दौरान युवक को महारानी विक्टोरिया के शासन काल के चांदी के 30 सिक्के मिले. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिक्कों को जब्त कर लिया है. वहीं पुरातत्विक दृष्टि से भी इसकी जांच हो रही है.

ornaments found during construction in sagar
विक्टोरिया शासनकाल के बताए जा रहे सिक्के

विक्टोरिया शासनकाल के 30 सिक्के मिले

केंट थाना प्रभारी ने बताया कि मढ़िया विट्ठल नगर में रहने वाले राजकुमार अपने पुराने मकान को गिराकर नया मकान बनाने का काम कर रहे थे. इसी दरमियान मंगलवार की रात मकान की दीवार को जब वह गिरवा रहे थे, तभी दीवार से अचानक चांदी के सिक्के निकलने लगे. जिसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना फौरन मालिक को दी. दीवार को जैसे-जैसे गिराते गए वैसे-वैसे उससे सिक्के निकलने लगे. इस दौरान मकान में करीब 30 सिक्के मिले. यह सिक्के अंग्रेज शासनकाल में महारानी विक्टोरिया के समय के बताए जा रहे हैं. वहीं जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने सभी चांदी के सिक्के जब्त कर लिए. वहीं अब पुरातत्विक दृष्टि से भी इनकी जांच की जा रही है.

पुलिस ने जब्त किए सिक्के

टीले से निकल रहे हैं मुगल कालीन सिक्के, दो भाषाओं में उभरी हैं आकृतियां

गौरतलब है कि यदि किसी को कहीं भी गड़ा हुआ धन मिलता है, तो वह राष्ट्रीय संपत्ति मानी जाती है. परंतु ऐसी संपत्ति की सूचना पर व्यक्ति को 10 प्रतिशत ईनाम भी दिया जाता है. लेकिन एक व्यक्ति ने इसकी सूचना छुपाने की कोशिश भी की थी, जिसको देखते हुए उसके खिलाफ पुलिस ने दफीना एक्ट-20 के तहत कार्रवाई की है.

सागर। शहर के केंट थाना क्षेत्र के मढ़िया विट्ठल नगर में मकान निर्माण के दौरान एक युवक को दीवार में गड़े आभूषण मिले हैं. इस दौरान युवक को महारानी विक्टोरिया के शासन काल के चांदी के 30 सिक्के मिले. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिक्कों को जब्त कर लिया है. वहीं पुरातत्विक दृष्टि से भी इसकी जांच हो रही है.

ornaments found during construction in sagar
विक्टोरिया शासनकाल के बताए जा रहे सिक्के

विक्टोरिया शासनकाल के 30 सिक्के मिले

केंट थाना प्रभारी ने बताया कि मढ़िया विट्ठल नगर में रहने वाले राजकुमार अपने पुराने मकान को गिराकर नया मकान बनाने का काम कर रहे थे. इसी दरमियान मंगलवार की रात मकान की दीवार को जब वह गिरवा रहे थे, तभी दीवार से अचानक चांदी के सिक्के निकलने लगे. जिसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना फौरन मालिक को दी. दीवार को जैसे-जैसे गिराते गए वैसे-वैसे उससे सिक्के निकलने लगे. इस दौरान मकान में करीब 30 सिक्के मिले. यह सिक्के अंग्रेज शासनकाल में महारानी विक्टोरिया के समय के बताए जा रहे हैं. वहीं जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने सभी चांदी के सिक्के जब्त कर लिए. वहीं अब पुरातत्विक दृष्टि से भी इनकी जांच की जा रही है.

पुलिस ने जब्त किए सिक्के

टीले से निकल रहे हैं मुगल कालीन सिक्के, दो भाषाओं में उभरी हैं आकृतियां

गौरतलब है कि यदि किसी को कहीं भी गड़ा हुआ धन मिलता है, तो वह राष्ट्रीय संपत्ति मानी जाती है. परंतु ऐसी संपत्ति की सूचना पर व्यक्ति को 10 प्रतिशत ईनाम भी दिया जाता है. लेकिन एक व्यक्ति ने इसकी सूचना छुपाने की कोशिश भी की थी, जिसको देखते हुए उसके खिलाफ पुलिस ने दफीना एक्ट-20 के तहत कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.