सागर। बीना रिफाइनरी के 5 किलोमीटर एरिया को नो डेवलपमेंट जोन घोषित किए जाने पर हाईकोर्ट ने रिफाइनरी प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. बता दें कि भारत ओमान रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा सन 2009 में तत्कालीन सागर कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के साथ मिलकर 5 किलोमीटर एरिया को नो डेवलपमेंट जोन घोषित किया था. इस पर नोटिस जारी कर हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में जबाव मांगा है.
बता दें कि भारत ओमान रिफाइनरी प्रबंधन ने मार्च 2009 को अपनी सुविधा के लिए जिले के तत्कालीन कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी से एक आदेश पारित करवाया था. इसमें रिफाइनरी के आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के निवासी प्रशासन की अनुमति के बिना किसी भी तरह का निर्माण अपने खेत और गांव में नहीं कर सकते थे. तत्कालीन कलेक्टर के इस निर्णय को पूर्व मंडी अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सागर कलेक्टर और रिफाइनरी प्रबंधन से 4 सप्ताह में जवाब पेश करने का आदेश दिया है. तत्कालीन कलेक्टर और बीना रिफाइनरी के इस आदेश ने आसपास के 5 किलोमीटर क्षेत्र के रहवासियों और किसानों के जीवन पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. यहां बड़ी संख्या में आबादी प्रभावित हुई है. हाईकोर्ट की इस याचिका को स्वीकार करने और 4 सप्ताह में जवाब मांगने पर याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट से न्याय मिलने की आशा जताई है.