सागर। मध्यप्रदेश के सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा के अलावा लोगों को तरह-तरह के उपाय भी बताते हैं. धन की समस्या, कर्ज की समस्या, शादी विवाह और नौकरी पढ़ाई जैसी समस्याओं को लेकर वो अपनी कथा के दौरान कई तरह के उपाय बताते हैं, ऐसा ही एक उपाय प्रदीप मिश्रा ने अधिमास को लेकर बताया है. उन्होंने कहा है कि "यदि अधिमास की पंचमी यानि रविवार 23 जुलाई को जो भी व्यक्ति तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करेगा, वह 3 साल के अंदर करोड़पति बन जाएगा. उनका यह उपाय काफी वायरल हो गया है और लोग आज रविवार को उपाय करने के लिए गन्ने का रस लेने के लिए गन्ने के रस की दुकानों पर टूट पड़े हैं."
ऐसे बनें 3 साल में करोड़पति: हर 3 साल में एक बार आने वाले अधिमास को लेकर पूजा अर्चना के तरह-तरह के उपाय इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, खासकर वह कथावाचक और पंडित जो काफी मशहूर है, लोग उनके बताए उपाय अपना भी रहे हैं. ऐसा एक उपाय मध्यप्रदेश के सीहोर के मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बताया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि "अधिमास की पंचमी यानी 23 जुलाई रविवार को जो भी व्यक्ति गन्ने का रस लाकर तुलसी के पौधे को पांच बार अपना नाम और पांच बार अपना गोत्र बोलकर अर्पित करेगा, वह अगले 3 साल के अंदर करोड़पति हो जाएगा."
Also Read: |
गन्ने की रस की दुकान पर भीड़: कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बताया हुआ उपाय सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि गर्मी के मौसम में लगने वाले गन्ने के रस की दुकानें बरसात के सीजन में भी फिर से खुल गई हैं. सागर शहर के कई इलाकों में गन्ने के रस की दुकानों पर भीड़ देखने मिल रही है. शहर के मुख्य बाजार कटरा में लगी गन्ने के रस की एक दुकान पर पुरुष और महिलाओं की भारी भीड़ देखने के लिए मिल रही है, जो आज रविवार को प्रदीप मिश्रा के बताए हुए उपाय के अनुसार तुलसी के लिए गन्ना का रस अर्पित करने के लिए गन्ने का रस खरीदने पहुंच रहे हैं. गन्ने का रस कहीं खत्म ना हो जाए और पंडित प्रदीप मिश्रा का बताया हुआ उपाय लोग ना कर पाए, इसको लेकर लोगों ने पहले से ही गन्ने का रस इकट्ठा कर लिया है. आज लोग प्रदीप मिश्रा के बताए उपाय के अनुसार तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करेंगे और अगले 3 साल में करोड़पति बन जाएंगे. गौरतलब है कि प्रदीप मिश्रा जितना अपनी कथा के लिए नहीं, उससे ज्यादा अपने विवादित बयानों और इस तरह के उपायों के लिए मशहूर है.