सागर। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने उन खबरों को गलत बताया है, जिसमें यूथ कांग्रेस ने कमलनाथ के सामने 35 टिकटों की मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि यह चर्चा कहां से मीडिया में आई, मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और जो प्रत्याशी जीतने की स्थिति में होगा, उसके लिए हम दावेदारी करेंगे. विक्रांत भूरिया का मानना है कि यूथ कांग्रेस में करीब 40 लोग ऐसे हैं, जो विधानसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
सामाजिक संगठनों के टारगेट पर बीजेपी : आदिवासी वोट बैंक को लेकर भाजपा की कोशिशों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार जरूर आदिवासी सामाजिक संगठनों के अलग-अलग गुट बन गए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. आदिवासी समझ गया है कि गैर राजनीतिक संगठन को वोट देना मतलब भाजपा को फायदा पहुंचाना है. सभी सामाजिक संगठनों के टारगेट पर भाजपा है और सभी को एकजुट करने के लिए काम चल रहा है. जिसके परिणाम आपको जल्द देखने मिलेंगे. बीजेपी झूठ फैलाने में नंबर वन है.
युवा साथियों के लिए टिकट मांगेंगे : मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का कहना है कि कांग्रेस के लिए ये चुनाव करो या मरो का है. अगर इस बार कांग्रेस चूक जाती है तो मुश्किल होगी. ये जो यूथ कांग्रेस के कोटे की बात की जा रही है, हम उन्हीं साथियों का नाम लेंगे, जो जीतने की स्थिति मे होंगे. हमने जब से होश संभाला है, हम सत्ता में नहीं रहे. हम नहीं चाहते है कि युवाओं का भविष्य विपक्ष में बैठे-बैठे निकल जाए. जो जीतने की स्थिति में होंगे और जो जी-जान से तैयारी करेंगे, उन्हीं के लिए हम टिकट मांगेंगे और आवाज बुलंद करेंगे.
आदिवासी वोट बैंक कांग्रेस के साथ : आदिवासी वोट बैंक को लेकर मची खींचतान पर विक्रांत भूरिया ने कहा कि कर्नाटक में हम हाल ही में सबसे ज्यादा आदिवासी सीटों पर जीते हैं. आज एमपी में सब संगठनों का एक ही टारगेट है. सामाजिक संगठनों की बात करें तो चाहे जयस हो गोंडवाना हो या फिर आदिवासी विकास परिषद. इन सबको सबसे ज्यादा बीजेपी से दिक्कत है. आदिवासी कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और ट्रांसफर किया जा रहा है. अभी हाल ही में 2 जयस के कार्यकर्ताओं का ट्रांसफर कर दिया गया तो उनके साथ उनके लिए सब एक साथ खड़े हो गए. हमारा कोई दुश्मन नहीं है. सिर्फ एक दुश्मन भाजपा है. सब लोग भाजपा के खिलाफ एक साथ आएंगे.