सागर। चौकी प्रभारी की इस आपत्तिजनक हरकत की शिकायत पुलिस अधीक्षक सागर से की गई. एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर एडिशनल एसपी बीना को मामले की जांच सौंपी है. दरअसल 27 नवंबर की रात में बिलहरा चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह पीटीसी ग्राउंड के पास अपने एक मित्र की शादी की सालगिरह की पार्टी में वर्दी में ही अपनी महिला मित्र के साथ पहुंचे. आरोप है कि पार्टी के दौरान चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने शराब पी थी. शराब के नशे में चूर होकर वह पार्टी में सभी की मौजूदगी में अपनी महिला मित्र के साथ अश्लील हरकतें करने लगे.
एसपी ने थाना प्रभारी को मौके पर भेजा : चौकी प्रभारी की हरकतें देखकर पार्टी में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें रोका तो वह उन लोगों से झगड़ा करने लगे और पार्टी में हंगामा शुरू कर दिया. इस बात की सूचना सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को लगी तो उन्होंने तत्काल गोपालगंज थाना प्रभारी कमल ठाकुर को मौके पर भेजा. गोपालगंज थाना प्रभारी ने मामला शांत कराकर चौकी प्रभारी और उनकी मित्र को वहां से चलता किया. थाना प्रभारी ने घटना की सारी सूचना एसपी तरुण नायक को दी. एसपी तरुण नायक ने शुक्रवार को बिलहरा चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और एडिशनल एसपी बीना ज्योति ठाकुर को मामले की जांच सौंपी गई है.