सागर। जिले के खुरई देहात थाना के ग्राम ऐचनवारा के एक खेत में 3 दिन पहले 23 साल के कमलेश रैकवार का शव पड़ा मिला था. जिसकी गर्दन काटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की हत्या उसके चाचा-चाची ने की थी. दरअसल, मृतक छोटू के उसकी रिश्ते की चाची अंगूरी से अवैध संबंध थे. जिसको लेकर चाचा की गांव में बदनामी हो रही थी. इस बात को लेकर आये दिन विवाद भी होता रहता था. इससे परेशान होकर मृतक के चाचा दशरथ रैकवार और चाची अंगूरी ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी.
हत्या के दोनों आरोपी गांव से हुए गायब : दरअसल, 16 मई सुबह करीब 9 बजे खुरई थाना के ऐचनवारा गांव में छोटू उर्फ कमलेश का शव बाल किशन अहिरवार के खेत में मिला था. जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से किए हमले के चोट के निशान पाये गए. पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत होने पर मृतक के भाई सुनील रैकवार की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला विवेचना में लिया गया. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. मुखबिरों से मिली सूचना पर मृतक के चाचा-चाची पर संदेह हुआ.जब संदेह के आधार पर चाचा-चाची की तलाश शुरू की तो पता चला कि दोनों गांव में नहीं हैं.
मर्डर की ये खबरें भी पढ़ें... |
चाचा-चाची ही निकले आरोपी : आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम दमोह गई. दमोह से दोनों संदिग्धों को पकड़ कर थाने लाया गया. पूछताछ में पता चला कि मृतक छोटू उर्फ कमलेश रैकवार के दशरथ रैकवार की पत्नी अंगूरी के साथ अवैध संबंध थे. जिसको लेकर छोटू रैकवार पूरे गांव में दशरथ रैकवार को बदनाम कर रहा था. दशरथ रैकवार ने छोटू को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मान रहा था. भतीजे की हरकतों से परेशान दशरथ रैकवार और उसकी पत्नी अंगूरी नें 14-15 मई की दरम्यानी रात करीब 12 बजे खेत में मिलने को बुलाया. छोटू रैकवार के आने पर पास में छुपे दशरथ रैकवार ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिये, जिससे मौके पर ही छोटू रैकवार की मौत हो गई. दशरथ रैकवार ने छोटू रैकवार के शव को घसीट कर बालकिशन अहिरवार के खेत में ले जाकर पटक दिया. थक जाने और डर के कारण दशरथ रैकवार और उसकी पत्नी अंगूरी रैकवार छोटू की लाश को वहीं छोड़कर घर वापस आ गए.