सागर। डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन सागर के संयुक्त तत्वावधान में हो सागर गौरव दिवस समारोह 3 दिन तक मनाया जाएगा. शुभारंभ गुरुवार 24 नवंबर को होगा और 26 नवंबर को समापन होगा. फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का 'विद्यार्थियों के साथ संवाद' कार्यक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में वे विद्यार्थियों से भी संवाद करेंगे. वहीं सागर गौरव दिवस का शुभारंभ गौर फिल्म समारोह के साथ महाकवि पद्माकर सभागार में प्रारंभ होगा.
मुकेश तिवारी भी करेंगे शिरकत : इस अवसर पर गौर फिल्म समारोह एवं सागर के विकास के संबंध में जानकारी भी फिल्म के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. गौरतलब है कि आशुतोष राणा सागर विश्वविद्यालय के छात्र हैं. वहीं शुक्रवार को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और सागर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मुकेश तिवारी भी सागर गौरव दिवस में शिरकत करने जा रहे हैं. मुकेश तिवारी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद करेंगे.
Sagar Gaurav Diwas डॉ.गौर की याद में टैरेस पर गार्डन सजाइए और जीतिए हजारों के पुरस्कार
गायक उदित नारायण का कार्यक्रम : वहीं 26 नवंबर गौर जयंती के दिन सागर गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में गौर मूर्ति तीन बत्ती पर प्रसिद्ध फिल्म गायक उदित नारायण संगीतमय प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह होंगे कार्यक्रम में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के उद्बोधन के बाद उदित नारायण संगीतमय प्रस्तुति देंगे. विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है. इन कार्यक्रमों के अलावा और भी कई सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रम सागर गौरव दिवस के अंतर्गत किए जा रहे हैं.