सागर। जिले की सानोधा पुलिस ने बीजेपी नेता को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. बीजेपी नेता स्कॉर्पियो में अवैध विदेशी शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस चेकिंग के दौरान बचकर निकलने की कोशिश में उसे दबोचा. वह अपने एक साथी के साथ गिरफ्तार हुआ है. स्कॉर्पियो से करीब एक लाख रुपए की शराब बरामद की गई है. आरोपी की पत्नी रहली जनपद पंचायत की सदस्य है और गाड़ी पर जनपद सदस्य लिखा हुआ है. साथ ही गाड़ी में कमल का फूल बना हुआ है. चार दिन पहले आरोपी की ट्राली भर शराब पकड़ी गई थी.
क्या है मामला : सब इंस्पेक्टर अजय सिंह शाक्य ने बताया कि मंगलवार शाम को सागर जबलपुर मार्ग पर टोल टैक्स के पास सानोधा पुलिस की नियमित वाहन चेकिंग लगी हुई थी. तभी सागर तरफ से आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो चेकिंग से बचकर दूसरी साइड से जाने लगी. गाड़ी का आगे का बंपर टूटा हुआ था तो पुलिस को शक हुआ कि गाड़ी कहीं किसी दुर्घटना को अंजाम देकर तो नहीं भाग रही. पुलिस ने तत्काल गाड़ी को रोका तो ड्राइवर गाड़ी रोकने में आनाकानी करने लगा. पुलिस ने सख्ती से रोककर पूछताछ की तो गाड़ी में मौजूद दोनों लोग कुछ नहीं बता पाए.
![jila Badar BJP leader arrested liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sgr-bjp-leadear-sharab-taskari-cut-bite-7208095_15022023155345_1502f_1676456625_455.jpg)
Shajapur Crime News: अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का एक्शन, एक करोड़ से अधिक की पकड़ी शराब
वाहन से 20 पेटी अवैध शराब जब्त : इसके बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो 20 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब की कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34/2 के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम यशवंत ठाकुर और छोटू आदिवासी हैं. दोनों गढ़ाकोटा थाना इलाके के बोरई गांव के रहने वाले हैं. शराब तस्करी में पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी यशवंत ठाकुर आदतन अपराधी है. आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है. अभी कुछ दिन पहले ही शाहपुर चौकी में आरोपी की ट्रॉली भर शराब को पुलिस ने पकड़ा था. दिनदहाड़े ट्रैक्टर में शराब की तस्करी की जा रहा थी. आरोपी की पत्नी रहली जनपद पंचायत की वार्ड 6 की सदस्य है.