सागर। जिले के केसली विकासखंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समारोह में उस समय हंगामे की स्थिति बन गयी, जब शादी के लिए पहुंचे 80 जोड़ों को केवाईसी के नाम पर अपात्र घोषित कर दिया गया.मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव अपात्र दूल्हा-दुल्हन के साथ धरने पर बैठ गए. अपात्र घोषित किए गए दूल्हा-दुल्हन ने जनपद पंचायत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. आरोप है कि जनपद पंचायत में केवाईसी के नाम पर एक हजार रुपए की मांग की गई थी, जो पूरा नहीं होने पर अपात्र घोषित कर दिया. काफी हंगामे के बाद स्थिति काबू में आ सकी.
पूर्व मंत्री का 2 घंटे धरना : दरअसल, जिले के केसली विकासखंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 80 जोड़ों को विवाह और योजना के लिए अपात्र किए जाने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष याादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और दूल्हा-दुल्हन भी करीब 2 घंटे तक धरने पर बैठे रहे और जिला प्रशासन, देवरी जनपद पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत केसली में पदस्थ क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
प्रतिनिधियों को नहीं दिया सम्मान : केसली जनपद पंचायत के अंतर्गत अपात्र घोषित किए गए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के हितग्राहियों का कहना है कि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए एक हजार रुपए की मांग की गयी थी. एक हजार रुपए रिश्वत नहीं दिए जाने पर हम 80 जोड़ों को अपात्र घोषित कर दिया. वहीं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह समारोह में जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों को ही सम्मान नहीं दिए जाने पर भी जमकर विवाद हुआ. जनपद पंचायत की सीईओ पर आरोप लगा कि उन्होंने भाजपा नेताओं के इशारे पर जनपद पंचायत की महिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं छपवाया और फ्लेक्स में भी उनका नाम नहीं होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज की.
विधायक के आरोप : क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि गरीब लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. पूर्व मंत्री ने जनपद पंचायत केसली का भगवाकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष महिला होने के बावजूद भी उनका नाम कार्ड और फ्लेक्स में नहीं छपवाया गया,यह उनका अपमान है. क्षेत्रीय विधायक आयोजन में ही धरने पर बैठ गए. उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और दूरदराज से शादी के लिए आए दूल्हा-दुल्हन और उनके साथ आए बाराती और परिजन भी धरने पर बैठ गए और जिला जिला प्रशासन, जनपद पंचायत सीईओ पूजा जैन और बड़े बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.