ETV Bharat / state

बुंदेलखंड का मैहर कहा जाता है टिकीटोरिया मंदिर, अब भक्तों को मिलेगी रोपवे की सौगात

बुंदेलखंड में मां जगदंबा को लेकर अटूट आस्था है. कई प्राचीन मंदिर इलाके में मौजूद हैं. जिले के रहली विकासखंड में टिकीटोरिया पहाड़ी पर स्थित मंदिर को बुंदेलखंड की मैहर वाली माता के नाम से जाना जाता है.

Sagar Tikitoria temple
सागर टिकीटोरिया मंदिर
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 10:50 AM IST

सागर टिकीटोरिया मंदिर

सागर। रहली स्थित टिकीटोरिया माता मंदिर का निर्माण 1832 में मराठा रानी लक्ष्मीबाई खेर द्वारा कराया गया था. 1984 तक लोग पेड़ों के सहारे पहाड़ पर माता का दर्शन करने पहुंचते थे. जीर्णोद्धार हुआ तो मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया गया. फिलहाल, 350 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर लोग माता का दर्शन करने पहुंचते हैं. लेकिन अब इन भक्तों के रोपवे की सौगात मिलने जा रही है. यह बुंदेलखंड का पहला ऐसा मंदिर होगा, जहां रोपवे की सुविधा होगी.

सागर टिकीटोरिया मंदिर के पुजारी


मंदिर में पाषण प्रतिमा: रहली-जबलपुर मार्ग पर टिकीटोरिया पहाड़ी है. इसी पहाड़ी पर माता का मंदिर है. यहां अष्टभुजाधारी सिंहवाहिनी की पाषाण प्रतिमा स्थापित की गई थी. प्रतिमा को करीब 50 साल पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया था. इसके बाद मंदिर के नजदीक खेजरा बरखेरा गांव के मातादीन अवस्थी और द्रौपदी बाई द्वारा संगमरमर की आकर्षक मूर्ति स्थापित कराई गई थी. इस प्रतिमा के खंडित हो जाने के बाद मंदिर में अष्टभुजाधारी सिंहवाहिनी माता के साथ सरस्वती और लक्ष्मी की प्रतिमा विधि-विधान के साथ प्राणप्रतिष्ठा कराई गई. मंदिर जीर्णोद्धार समिति द्वारा सीढ़ियां बनवाए जाने के बाद पहाड़ के नीचे 15 धर्मशाला और एक शादीघर का भी निर्माण कराया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इन्हीं धर्मशालाओं में रुकते हैं.

Sagar Tikitoria temple
टिकीटोरिया मंदिर की कहानी

चैत्र नवरात्रि से मिलत-जुलती ये खबरें जरूर पढे़ं...

Sagar Tikitoria temple
सागर टिकीटोरिया मंदिर

सरकार की भी मंजूरी मिली: सीधी पहाड़ी होने के कारण टिकीटोरिया चढ़कर मां का दर्शन करना काफी मुश्किल था. लोग पत्थर रखकर मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाते थे. हर साल बरसात में यह रास्ता खत्म हो जाता था. अब स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने मंदिर तक पहुंचने के लिए रोपवे का निर्माण कराने का फैसला किया है. सरकार की भी मंजूरी मिल गई है. प्रोजेक्ट के तहत करीब 200 मीटर का रोपवे माता मंदिर तक बनाया जाएगा. इससे निशक्त और बुजुर्ग लोगों के लिए माता का दर्शन करना आसान हो जाएगा.

सागर टिकीटोरिया मंदिर

सागर। रहली स्थित टिकीटोरिया माता मंदिर का निर्माण 1832 में मराठा रानी लक्ष्मीबाई खेर द्वारा कराया गया था. 1984 तक लोग पेड़ों के सहारे पहाड़ पर माता का दर्शन करने पहुंचते थे. जीर्णोद्धार हुआ तो मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया गया. फिलहाल, 350 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर लोग माता का दर्शन करने पहुंचते हैं. लेकिन अब इन भक्तों के रोपवे की सौगात मिलने जा रही है. यह बुंदेलखंड का पहला ऐसा मंदिर होगा, जहां रोपवे की सुविधा होगी.

सागर टिकीटोरिया मंदिर के पुजारी


मंदिर में पाषण प्रतिमा: रहली-जबलपुर मार्ग पर टिकीटोरिया पहाड़ी है. इसी पहाड़ी पर माता का मंदिर है. यहां अष्टभुजाधारी सिंहवाहिनी की पाषाण प्रतिमा स्थापित की गई थी. प्रतिमा को करीब 50 साल पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया था. इसके बाद मंदिर के नजदीक खेजरा बरखेरा गांव के मातादीन अवस्थी और द्रौपदी बाई द्वारा संगमरमर की आकर्षक मूर्ति स्थापित कराई गई थी. इस प्रतिमा के खंडित हो जाने के बाद मंदिर में अष्टभुजाधारी सिंहवाहिनी माता के साथ सरस्वती और लक्ष्मी की प्रतिमा विधि-विधान के साथ प्राणप्रतिष्ठा कराई गई. मंदिर जीर्णोद्धार समिति द्वारा सीढ़ियां बनवाए जाने के बाद पहाड़ के नीचे 15 धर्मशाला और एक शादीघर का भी निर्माण कराया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इन्हीं धर्मशालाओं में रुकते हैं.

Sagar Tikitoria temple
टिकीटोरिया मंदिर की कहानी

चैत्र नवरात्रि से मिलत-जुलती ये खबरें जरूर पढे़ं...

Sagar Tikitoria temple
सागर टिकीटोरिया मंदिर

सरकार की भी मंजूरी मिली: सीधी पहाड़ी होने के कारण टिकीटोरिया चढ़कर मां का दर्शन करना काफी मुश्किल था. लोग पत्थर रखकर मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाते थे. हर साल बरसात में यह रास्ता खत्म हो जाता था. अब स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने मंदिर तक पहुंचने के लिए रोपवे का निर्माण कराने का फैसला किया है. सरकार की भी मंजूरी मिल गई है. प्रोजेक्ट के तहत करीब 200 मीटर का रोपवे माता मंदिर तक बनाया जाएगा. इससे निशक्त और बुजुर्ग लोगों के लिए माता का दर्शन करना आसान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.