सागर। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज जातियों के नाम पर सेनाएं बनाई जा रही हैं. पूरे देश में आपस में लड़ाई शुरू हो गई है. गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जातिवाद और खासकर पिछड़ा वर्ग की राजनीति पर जमकर निशाना साधा. गोपाल भार्गव ने कहा कि कई सालों से कोशिश हो रही है कि भारत के टुकड़े टुकड़े कर दिए जाएं. मुसलमानों और ईसाइयों ने भारत पर राज किया. सबने यही कोशिश की कि देश के टुकड़े टुकड़े हो जाएं,पर वे ऐसा नहीं कर पाए. हमारी हस्ती इसलिए नहीं मिट पाई क्योंकि हम धर्म से जुड़े हैं. हम सभी लोग हिंदू हैं, हम सभी सनातनी हैं. अब विदेशी लोग कोशिश कर रहे हैं. चाहे पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, सीरिया, लेबनान सब कोशिश कर रहे हैं कि हिंदुस्तान के टुकड़े-टुकड़े हो जाएं. युद्ध करके नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने भारत को जातियों में बांटने का काम किया है.
पिछड़े वर्ग की सियासत पर खड़े किए सवाल : मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की कोशिश कर रहे लोग अब देश को जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं. ये ब्राह्मण, वो हरिजन, वो ठाकुर, वो पिछड़ा. ये पिछड़ा भी इनकी देन है. क्या होता है पिछड़ा वर्ग ? सबसे ज्यादा पिछड़ा वह है, जिसके पास एक एकड़ जमीन नहीं है. बच्चे पढ़ने के लिए नहीं जाते हैं और घर पर दूध तक नहीं आता है. एक पिछड़े वो हो गए जिनके पास सौ-दो सौ एकड़ जमीन है, जिनके यहां हजार बोरा अनाज पैदा होता है, वह भी पिछड़े हैंं.
MP Politics CM बदले जाने की अटकलों के बीच मंत्री गोपाल भार्गव के बयान से सियासी हलचल और बढ़ी
वास्तव में ये हैं पिछड़े : मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जो किसान आधे एकड़ में सब्जी लगाता है, वह पिछड़ा है. वास्तव में जो अभावग्रस्त है, जिसके पास दो वक्त के खाने के लिए व्यवस्था नहीं है. अपने बच्चों से जो खेतों में काम करवाता है, वो पिछड़ा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो बड़े-बड़े जमीदार मालगुजार हैं, वह भी पिछड़ा हैं. जिस तरह से बंटवारा करके लोगों को बांटा जा रहा है. आज जातियों के नाम पर सेना बनाई जा रही हैं. आज पूरे भारत में आपस में लड़ाई का काम शुरू हो गया है. भारत की आजादी के लिए 75 साल हो गए. 75 साल में जातिवाद खत्म हो जाना चाहिए था,लेकिन 75 गुना बढ़ गया. जब देश आजाद हुआ, तो कोई नहीं जानता था कि ऐसा होगा. Minister Gopal Bhargava statement, Gopal Bhargava angry Pritam Lodhi, Gopal Bhargava and backward, Politics Backward dangerous