सागर। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के सागर जिले के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने जिले के बड़तूमा में करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान ने पीएम मोदी ने कहा कि कोविड काल में तो दुनिया ने कहना शुरू कर दिया था कि अब भारत का क्या होगा? मगर हम कोरोना से लड़े और कोई भी गरीब भूखा नहीं था, सबको फ्री में अन्न दिया गया.
'भूखे रहने की तकलीफ मैं जानता हूं' : पीएम ने कहा कि "मैं जानता हूं कि भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है और गरीब का स्वाभिमान क्या होता है. मुझे किताब खोजकर योजनाएं नहीं खोजनी पड़ती, क्योंकि मैं भी एक आम आदमी हूं. 80 करोड़ लोगों को खाना कोविड काल में सरकार ने दिया जो उसकी जिम्मेदारी थी." उन्होंने कहा कि NDA की सरकार ने आदिवासियों और पिछड़ों, दलितों के कल्याण के लिए काम किया. देश की पुरानी सरकारें सिर्फ चुनावों में कल्याण की योजनाएं लाती थीं, क्योंकि उन्हें वोट चाहिए था.
TB से 2025 में मुक्त हो जाएगा देशः पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "देश के 7 करोड़ लोगों के सिकलसेल एनीमिया पर काम हो रहा है. देश TB से 2025 में मुक्त हो जाएगा. दलित-वंचित और गरीबों को जो बीमारी अब तक होती आई है जिसमें कालाजार, एनिमिया, टीबी और सिकलसेल शामिल है. इससे मुक्ति दिलाने के लिए मोदी सरकार ने काम किया है. आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए एकलव्य स्कूल खोले जा रहे हैं. मिड-डे मील की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें :- |
कांग्रेस पर साधा निशानाः सुकन्या योजना से बेटियों का भविष्य संवारा जा रहा है. आयुष्मान योजना से एमपी समेत पूरे देश में लोगों का मुफ्त में इलाज हो रहा है. एससीएसटी के लोगों के लिए स्टैंडअप योजना शुरू की गई है. इसका बजट 8 हजार करोड़ है. इसी दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की पुरानी सरकारों ने कई दशक तक शासन किया. मगर लोगों को साफ पानी न दे सकी. लेकिन भाजपा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हरेक घरों में साफ पानी की सप्लाई उपलब्ध कराई है.