ETV Bharat / state

MP Election 2023: मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार होंगे कांग्रेस में शामिल, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ करेंगे प्रचार - MP News

कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर राजकुमार धनोरा का कहना है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का जो आदेश होगा, वैसा काम करेंगे. आगामी विधानसभा में कांग्रेस सुरखी विधानसभा से जिसको टिकट देगी, उसको जिताने के लिए काम करेंगे.

Sagar News
मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार होंगे कांग्रेस में शामिल
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 11:05 PM IST

मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार होंगे कांग्रेस में शामिल

सागर। कमलनाथ सरकार गिराकर सिंधिया के समर्थन से भाजपा ने सरकार तो बना ली, लेकिन सरकार बनाने के साइड इफेक्ट अब भाजपा के लिए चुनाव के समय सरदर्द बनते जा रहे हैं. दरअसल, जिले के 3 कद्दावर मंत्रियों के बीच की टकराहट के चलते भाजपा को नुकसान झेलना पड़ सकता है. क्योंकि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की नाराजगी के चलते जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद से हटाकर निष्कासित किए गए राजकुमार सिंह धनोरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ नजर आ रहे हैं. राजकुमार धनोरा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार हैं.

सिंधिया खेमे के कारण बिगड़े समीकरणः भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार धनोरा की बात करें तो राजकुमार धनोरा सुरखी विधानसभा के एक कद्दावर नेता हैं. सागर जिला पंचायत के सदस्य भी रहे हैं और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी रिश्तेदार भी हैं. करीब 30 साल से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय राजकुमार धनोरा भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे, वह सुरखी विधानसभा में स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के लिए जन जागरण अभियान चला रहे थे, तो सुरखी विधायक और शिवराज सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नाराज हो गए और संगठन में शिकायत कर ना सिर्फ जिला अध्यक्ष पद से हटवा दिया, बल्कि पार्टी से निष्कासित करवा दिया. पार्टी की एक तरफा कार्रवाई से नाराज राजकुमार सिंह धनोरा ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एक के बाद एक जमीन हेरा-फेरी के कई मामले उजागर किए. नतीजा ये हुआ कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से उनकी अदावत बढ़ गई और गोविंद सिंह राजपूत ने उनके ऊपर करके दर्ज करा दिए और प्रशासन और पुलिस उन्हें प्रताड़ित करने लगा.

MP Election 2023
मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार होंगे कांग्रेस में शामिल

नहीं मिला रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह का साथः इस मामले में राजकुमार सिंह धनोरा अलग-थलग पड़ गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी नगरीय प्रशासन मंत्री, जो उनके रिश्तेदार भी हैं, उन्होंने भी दूसरी विधानसभा का मामला होने के कारण अपने रिश्तेदार की किसी तरह से मदद नहीं की, जब पुलिस ने राजकुमार सिंह धनोरा पर एक के बाद एक मामले दर्ज किए और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पीछे पड़ गई. तब भी रिश्तेदार मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उनकी किसी तरह की मदद नहीं की और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार उनके पीछे पड़ गई. हालात ये बने कि राजकुमार सिंह धनोरा को फरार होना पड़ा और वह भूमिगत हो गए.

कमलनाथ-दिग्विजय सिंह की मदद से SC से मिली जमानतः जमानत के लिए परेशान राजकुमार सिंह धनोरा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात की और संकट की घड़ी में मदद मांगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने उनकी भरपूर कानूनी मदद की और आखिरकार उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजकुमार धनोरा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह का आभार व्यक्त किया. तीनों नेताओं से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की और कमलनाथ से मुलाकात की. उनकी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

ये भी पढ़ें :-

राजकुमार सिंह धनोरा का क्या कहना हैः कांग्रेस नेताओं से मुलाकात को लेकर राजकुमार सिंह धनोरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि मेरी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात हुई है और आपको जानकारी है कि मुझ पर गोविंद सिंह राजपूत द्वारा अनेक झूठे प्रकरण दर्ज कराए गए हैं और मुझे पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया गया. तब कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह ने मुझे भरपूर सहयोग किया. जब उनके सहयोग से सुप्रीम कोर्ट से मेरी जमानत हो गई. तो मैंने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के घर जाकर उनका आभार व्यक्त किया. कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उनका कहना है कि हम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के संपर्क में है. जैसा आशीर्वाद प्राप्त होगा, वैसा निर्णय लेंगे. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में संगठन टिकट तय करता है. संगठन जिसके लिए भी सुरखी विधानसभा से गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ टिकट देगा, मैं पूर्ण निष्ठा के साथ कांग्रेस के लिए काम करूंगा.

मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार होंगे कांग्रेस में शामिल

सागर। कमलनाथ सरकार गिराकर सिंधिया के समर्थन से भाजपा ने सरकार तो बना ली, लेकिन सरकार बनाने के साइड इफेक्ट अब भाजपा के लिए चुनाव के समय सरदर्द बनते जा रहे हैं. दरअसल, जिले के 3 कद्दावर मंत्रियों के बीच की टकराहट के चलते भाजपा को नुकसान झेलना पड़ सकता है. क्योंकि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की नाराजगी के चलते जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद से हटाकर निष्कासित किए गए राजकुमार सिंह धनोरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ नजर आ रहे हैं. राजकुमार धनोरा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार हैं.

सिंधिया खेमे के कारण बिगड़े समीकरणः भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार धनोरा की बात करें तो राजकुमार धनोरा सुरखी विधानसभा के एक कद्दावर नेता हैं. सागर जिला पंचायत के सदस्य भी रहे हैं और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी रिश्तेदार भी हैं. करीब 30 साल से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय राजकुमार धनोरा भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे, वह सुरखी विधानसभा में स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के लिए जन जागरण अभियान चला रहे थे, तो सुरखी विधायक और शिवराज सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नाराज हो गए और संगठन में शिकायत कर ना सिर्फ जिला अध्यक्ष पद से हटवा दिया, बल्कि पार्टी से निष्कासित करवा दिया. पार्टी की एक तरफा कार्रवाई से नाराज राजकुमार सिंह धनोरा ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एक के बाद एक जमीन हेरा-फेरी के कई मामले उजागर किए. नतीजा ये हुआ कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से उनकी अदावत बढ़ गई और गोविंद सिंह राजपूत ने उनके ऊपर करके दर्ज करा दिए और प्रशासन और पुलिस उन्हें प्रताड़ित करने लगा.

MP Election 2023
मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार होंगे कांग्रेस में शामिल

नहीं मिला रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह का साथः इस मामले में राजकुमार सिंह धनोरा अलग-थलग पड़ गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी नगरीय प्रशासन मंत्री, जो उनके रिश्तेदार भी हैं, उन्होंने भी दूसरी विधानसभा का मामला होने के कारण अपने रिश्तेदार की किसी तरह से मदद नहीं की, जब पुलिस ने राजकुमार सिंह धनोरा पर एक के बाद एक मामले दर्ज किए और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पीछे पड़ गई. तब भी रिश्तेदार मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उनकी किसी तरह की मदद नहीं की और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार उनके पीछे पड़ गई. हालात ये बने कि राजकुमार सिंह धनोरा को फरार होना पड़ा और वह भूमिगत हो गए.

कमलनाथ-दिग्विजय सिंह की मदद से SC से मिली जमानतः जमानत के लिए परेशान राजकुमार सिंह धनोरा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात की और संकट की घड़ी में मदद मांगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने उनकी भरपूर कानूनी मदद की और आखिरकार उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजकुमार धनोरा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह का आभार व्यक्त किया. तीनों नेताओं से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की और कमलनाथ से मुलाकात की. उनकी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

ये भी पढ़ें :-

राजकुमार सिंह धनोरा का क्या कहना हैः कांग्रेस नेताओं से मुलाकात को लेकर राजकुमार सिंह धनोरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि मेरी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात हुई है और आपको जानकारी है कि मुझ पर गोविंद सिंह राजपूत द्वारा अनेक झूठे प्रकरण दर्ज कराए गए हैं और मुझे पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया गया. तब कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह ने मुझे भरपूर सहयोग किया. जब उनके सहयोग से सुप्रीम कोर्ट से मेरी जमानत हो गई. तो मैंने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के घर जाकर उनका आभार व्यक्त किया. कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उनका कहना है कि हम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के संपर्क में है. जैसा आशीर्वाद प्राप्त होगा, वैसा निर्णय लेंगे. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में संगठन टिकट तय करता है. संगठन जिसके लिए भी सुरखी विधानसभा से गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ टिकट देगा, मैं पूर्ण निष्ठा के साथ कांग्रेस के लिए काम करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.