सागर। एक तरफ भाजपा आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के मतदाताओं को रिझाने के लिए सागर में संत रविदास का 100 करोड़ का मंदिर बना रही है, दूसरी तरफ भाजपा के नेताओं की अनर्गल बयानबाजी के चलते विरोध शुरू हो गया है. दरअसल भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को बीना में भाजपा के संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बयान दिया था कि "संत रविदास का मंदिर भाजपा के आशीर्वाद से बन रहा है." उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसमें भगवान गंज में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर सद्बुद्धि प्रार्थना का आयोजन कर कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा की सद्बुद्धि की प्रार्थना की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल पूछा है कि "क्या वह कैलाश विजयवर्गीय के बयान से सहमत है और अगर सहमत नहीं है, तो उन पर कार्रवाई करें."
संत के अपमान पर कांग्रेस ने की सदबुद्धि प्रार्थना: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा बीना में आयोजित कार्यक्रम में संत गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण को लेकर दिये गये विवादास्पद बयान के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आए है,आक्रोशित कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगुवाई में विरोध जताया. शहर के भगवान गंज स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा कर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भारतीय जनता पार्टी को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की. पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि "कैलाश विजयवर्गीय के बयान से भारतीय जनता पार्टी का असली और संत समाज विरोधी चेहरा उजागर हुआ है." उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से जानना चाहा है कि "कैलाश विजयवर्गीय द्वारा संत गुरु रविदास महाराज के बारे में दिए गए बयान को लेकर अपनी राय स्पष्ट करें, अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी संत गुरु रविदास जी और संत, महात्माओं के सम्मान में सड़कों पर उतरेगी."
क्या कहा था कैलाश विजयवर्गीय ने: दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीना में सागर संभाग के भाजपा के संभागीय सम्मेलन में शामिल होने आए थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "रविदास जी का एक विशाल मंदिर यहां भारतीय जनता पार्टी के आशीर्वाद से बन रहा है और भाजपा के सहयोग से 100 करोड़ की लागत से बनने वाला है." उन्होंने कहा कि "हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह की सरकार यहां पर है, हम पिछली चार पीढ़ी से मंदिर टूटते हुए देखते आए हैं और हमने इतिहास में पढ़ा है कि सोमनाथ का मंदिर तोड़ा गया, कृष्ण मंदिर तोड़ा गया. हम सौभाग्यशाली हैं कि चार पीढ़ी पहले हमने मंदिर टूटते हुए देखे हैं और अब हम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं."