सागर। शहर में अमृत योजना के तहत पेयजल के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है. पाइप लाइन बिछाने के काम में लगी एजेंसी द्वारा परिवहन के नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है. आज परिवहन विभाग को सूचना मिली कि पुरानी कलेक्ट्रेट पर काम में लगी जेसीबी नाबालिग ड्राइवर द्वारा चलाई जा रही है. परिवहन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.
नजदीकी के कागजात मिले ना ड्राइवर का लाइसेंस
बाल और नाबालिग मजदूरी को लेकर प्रशासन कितना संजीदा है. इसकी बानगी सागर जिला कलेक्टर कार्यालय के पीछे बिछाई जा रही पाइप लाइन के काम में देख सकते हैं. दरअसल इन दिनों सागर शहर में अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिला कलेक्टर कार्यालय के पीछे पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इस कार्य में लगी जेसीबी नाबालिग से चलाने की सूचना परिवहन विभाग को मिली थी. परिवहन विभाग के दस्ते ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो ना ड्राइवर के पास लाइसेंस मिला और ना ही जेसीबी के कागजात मिले. परिवहन विभाग ने गाड़ी को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.