सागर। प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे. यहां मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में खरीफ की फसलों का व्यापक नुकसान हुआ है. उन्होने कहा कि सरकार किसानों के साथ है, साथ ही दीपावली के बाद राहत राशि वितरित की जाने की बात कही है.
मंत्री बृजेंद्र सिंह बुंदेलखंड दौरे से वापस भोपाल लौटते वक्त कुछ देर के लिए सागर में रुके. यहां उन्होने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि, बाढ़ से बुंदेलखंड में खरीफ की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही नुकसान के लिए दीपावली बाद राहत राशि वितरित करने की बात कही है. वहीं हनीट्रैप मामले में पूछे गये सवाल पर कहा कि, जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.