ETV Bharat / state

पैसे वाली बात को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नकारा, कहा- पराजय से बौखलाई कांग्रेस - दमोह उपचुनाव

एमपी के सागर में दमोह विधानसभा चुनाव में पैसे बांटने वाले आरोपों को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हार के डर से यह षड्यंत्र रचा है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे पहले मैंने विधानसभा क्षेत्र छोड़ दिया था.

minister bhupendra singh
भूपेंद्र सिंह
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:41 PM IST

सागर। दमोह विधानसभा के कल होने जा रहे उपचुनाव के पहले सरकारी गाड़ी से पैसे पकड़े जाने के आरोपों में घिरे नगरीय प्रशासन मंत्री और दमोह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि मैं दमोह में नहीं था. कांग्रेस हार की डर से ऐसे आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि मैंने 48 घंटे पहले विधानसभा क्षेत्र छोड़ दिया था. होटलों और गाड़ी की जांच में किसी भी तरह का पैसा एसएसटी टीम को भी नहीं मिला है.

48 घंटे पहले छोड़ दिया था विधानसभा क्षेत्र.

हार के डर से कांग्रेस कर रही नाटक
दमोह के मामले में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी नाटक कर रही है. यह उनकी पराजय की बौखलाहट है. बिना तथ्यों और प्रमाणों के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कल शाम छह बजे ही दमोह छोड़ दिया था और नरसिंहगढ़ में माई सेम सीमेंट फैक्ट्री के रेस्ट हाउस में रुका था.

नोट खरीदेगा वोट! दमोह में मंत्री की कार में मिले करोड़ों ! कांग्रेस का बवाल

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज जो पैसों की बात सामने आ रही है, इसमें कोई सत्यता नहीं है. दोनों कमरों की जांच की गई है, कांग्रेस प्रत्याशी ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी जांच की है. एसएसटी ने गाड़ी की जांच की है. बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश की गई है. कांग्रेस नेता जांच के समय में उपस्थित रहे, फिर भी एक रुपया जब्त नहीं हुआ है.

भाजपा को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने रचा षड्यंत्र
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं मंत्री हूं. शासकीय फाइलों को लेकर गाड़ियां आती जाती रहती हैं. आज भी ड्राइवर फाइल लेकर गया था. उसे पता नहीं था कि मैं दमोह में नहीं हूं. ड्राइवर होटल में खाना खा रहा था. तभी कांग्रेस के लोग पहुंच गए और उन्होंने षड्यंत्र करने का काम किया है. गौरतलब है कि दमोह में आज कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था और मंत्री भूपेंद्र सिंह की गाड़ी में डेढ़ करोड़ रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया था.

सागर। दमोह विधानसभा के कल होने जा रहे उपचुनाव के पहले सरकारी गाड़ी से पैसे पकड़े जाने के आरोपों में घिरे नगरीय प्रशासन मंत्री और दमोह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि मैं दमोह में नहीं था. कांग्रेस हार की डर से ऐसे आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि मैंने 48 घंटे पहले विधानसभा क्षेत्र छोड़ दिया था. होटलों और गाड़ी की जांच में किसी भी तरह का पैसा एसएसटी टीम को भी नहीं मिला है.

48 घंटे पहले छोड़ दिया था विधानसभा क्षेत्र.

हार के डर से कांग्रेस कर रही नाटक
दमोह के मामले में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी नाटक कर रही है. यह उनकी पराजय की बौखलाहट है. बिना तथ्यों और प्रमाणों के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कल शाम छह बजे ही दमोह छोड़ दिया था और नरसिंहगढ़ में माई सेम सीमेंट फैक्ट्री के रेस्ट हाउस में रुका था.

नोट खरीदेगा वोट! दमोह में मंत्री की कार में मिले करोड़ों ! कांग्रेस का बवाल

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज जो पैसों की बात सामने आ रही है, इसमें कोई सत्यता नहीं है. दोनों कमरों की जांच की गई है, कांग्रेस प्रत्याशी ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी जांच की है. एसएसटी ने गाड़ी की जांच की है. बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश की गई है. कांग्रेस नेता जांच के समय में उपस्थित रहे, फिर भी एक रुपया जब्त नहीं हुआ है.

भाजपा को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने रचा षड्यंत्र
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं मंत्री हूं. शासकीय फाइलों को लेकर गाड़ियां आती जाती रहती हैं. आज भी ड्राइवर फाइल लेकर गया था. उसे पता नहीं था कि मैं दमोह में नहीं हूं. ड्राइवर होटल में खाना खा रहा था. तभी कांग्रेस के लोग पहुंच गए और उन्होंने षड्यंत्र करने का काम किया है. गौरतलब है कि दमोह में आज कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था और मंत्री भूपेंद्र सिंह की गाड़ी में डेढ़ करोड़ रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.