ETV Bharat / state

प्रशासन ने की अभिनव पहल, अब गांव में ही मिलेगी दवा - महाराजपुर ग्राम पंचायत

गांववालों को अब दवाओं के लिए बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि सागर जिले में प्रशासन की अभिनव पहल पर औषधि केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं.

corona
कोरोना
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:33 PM IST

सागर। मध्य प्रदेश के उन लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है, जो गांव में रहते हैं. उन्हें अब दवाओं के लिए बेवजह परेशान न होना पड़ेगा. जिले में प्रशासन ने एक अभिनव पहल की हैं. इसके तहत ग्राम पंचायतों में 150 औषधि केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. इसके जरिए यहां लोगों को जरूरत की दवाएं आसानी से मिल सकेंगी.

बताया जा रहा है कि, देवरी विकासखंड में गौरझामर ग्राम पंचायत, कांसखेडा ग्राम पंचायत और महाराजपुर ग्राम पंचायत में औषधि केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे हैं. वहीं होम आइसोलेटेड संक्रमित मरीजों को शासन के निर्देश अनुसार घर-घर पहुंचकर मेडिसिन किट वितरित की जा रही हैं.

वैक्सीन के लिए अब बुजुर्गों की बारी, 1 मार्च से लगेगा टीका

734 ग्राम पंचायतों में औषधि केन्द्र प्रारंभ किए जायेंगे
पंचायत औषधि केन्द्र में महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा निर्मित मास्क, सैनिटाइजर भी वितरित किए जाएंगे. यह औषधि केन्द्र सुबह साढ़े 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे. आगामी दिनों में सभी 734 ग्राम पंचायतों में औषधि केन्द्र प्रारंभ किए जायेंगे. औषधि केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के अमले का भी सहयोग लिया जाएगा. इस केन्द्र के प्रारंभ होने से व्यक्तियों को आसानी से मेडिसिन उपलब्ध हो सकेगी. इन औषधि केन्द्रों में समस्त प्रकार की दवाईयां विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

सागर। मध्य प्रदेश के उन लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है, जो गांव में रहते हैं. उन्हें अब दवाओं के लिए बेवजह परेशान न होना पड़ेगा. जिले में प्रशासन ने एक अभिनव पहल की हैं. इसके तहत ग्राम पंचायतों में 150 औषधि केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. इसके जरिए यहां लोगों को जरूरत की दवाएं आसानी से मिल सकेंगी.

बताया जा रहा है कि, देवरी विकासखंड में गौरझामर ग्राम पंचायत, कांसखेडा ग्राम पंचायत और महाराजपुर ग्राम पंचायत में औषधि केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे हैं. वहीं होम आइसोलेटेड संक्रमित मरीजों को शासन के निर्देश अनुसार घर-घर पहुंचकर मेडिसिन किट वितरित की जा रही हैं.

वैक्सीन के लिए अब बुजुर्गों की बारी, 1 मार्च से लगेगा टीका

734 ग्राम पंचायतों में औषधि केन्द्र प्रारंभ किए जायेंगे
पंचायत औषधि केन्द्र में महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा निर्मित मास्क, सैनिटाइजर भी वितरित किए जाएंगे. यह औषधि केन्द्र सुबह साढ़े 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे. आगामी दिनों में सभी 734 ग्राम पंचायतों में औषधि केन्द्र प्रारंभ किए जायेंगे. औषधि केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के अमले का भी सहयोग लिया जाएगा. इस केन्द्र के प्रारंभ होने से व्यक्तियों को आसानी से मेडिसिन उपलब्ध हो सकेगी. इन औषधि केन्द्रों में समस्त प्रकार की दवाईयां विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.