ETV Bharat / state

Kharge Visit Sagar: PM के सागर दौरे के बाद खड़गे की जवाबी रैली, अध्यक्ष बनने के बाद आज MP का पहला दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - खड़गे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 अगस्त यानी आज एमपी दौरे पर सागर आ रहे हैं. सागर में खड़गे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस ने सारी तैयारियां कर ली हैं. जानिए क्या है मिनट टू मिनट का कार्यक्रम...

Kharge Visit Sagar
खड़गे
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 6:19 AM IST

कांग्रेस ने की तैयारियां

सागर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला मौका है कि मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते उनका पहला दौरा है. हालांकि खड़गे पहले 13 अगस्त को सागर आने वाले थे, लेकिन उनका प्रोग्राम तय हो जाने के बाद भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संत रविदास मंदिर के भूमि पूजन और विशाल आम सभा का कार्यक्रम 12 अगस्त को आयोजित कर लिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम एक दिन पहले आयोजित किए जाने के बाद मलिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा 22 अगस्त का तय किया गया है. सागर में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
क्या है मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम: एआईसीसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज 22 अगस्त को सागर में कांग्रेस की एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के सागर प्रभारी अवनीश भार्गव ने बताया कि "कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार 22 अगस्त को सुबह 10.45 पर विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे और कमलनाथ 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से सागर के लिए रवाना होंगे और 11.45 बजे सागर पहुंचेगे. सड़क मार्ग से दोपहर 12 बजे सागर के कजलीवन मैदान पहुंचेंगे. जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे और कमलनाथ दोपहर 1.30 बजे सागर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होंगे और दोपहर 2.15 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे."

यहां पढ़ें...

कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा को लेकर उत्साह: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर के कजलीवन में विशाल आम सभा को संबोधित करने आ रहे मलिकार्जुन खड़गे की सभा की तैयारियों में पूरी कांग्रेस जुटी हुई है. सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की टोलियां घर-घर जाकर संपर्क कर रही हैं. एमपी कांग्रेस के सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव का कहना है कि "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे की सभा को लेकर बुंदेलखंड में काफी उत्साह देखने मिल रहा है. जिस तरह से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल में जीत दर्द की है. उसी तरह मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों में खड़गे जी की विशाल जनसभा को लेकर काफी उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा सरकारी आयोजन था. सरकार ने जनता के पैसे खर्च करके भीड़ जुटाई थी, फिर भी प्रधानमंत्री की सभा में लोग नहीं आए थे, लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और लोग अपना पैसा लगाकर अपने साधनों से सभा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. 22 अगस्त को सागर में होने जा रही मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा ऐतिहासिक होगी और कांग्रेस के विजय अभियान का हिस्सा बनेगी.

कांग्रेस ने की तैयारियां

सागर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला मौका है कि मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते उनका पहला दौरा है. हालांकि खड़गे पहले 13 अगस्त को सागर आने वाले थे, लेकिन उनका प्रोग्राम तय हो जाने के बाद भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संत रविदास मंदिर के भूमि पूजन और विशाल आम सभा का कार्यक्रम 12 अगस्त को आयोजित कर लिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम एक दिन पहले आयोजित किए जाने के बाद मलिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा 22 अगस्त का तय किया गया है. सागर में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
क्या है मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम: एआईसीसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज 22 अगस्त को सागर में कांग्रेस की एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के सागर प्रभारी अवनीश भार्गव ने बताया कि "कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार 22 अगस्त को सुबह 10.45 पर विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे और कमलनाथ 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से सागर के लिए रवाना होंगे और 11.45 बजे सागर पहुंचेगे. सड़क मार्ग से दोपहर 12 बजे सागर के कजलीवन मैदान पहुंचेंगे. जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे और कमलनाथ दोपहर 1.30 बजे सागर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होंगे और दोपहर 2.15 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे."

यहां पढ़ें...

कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा को लेकर उत्साह: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर के कजलीवन में विशाल आम सभा को संबोधित करने आ रहे मलिकार्जुन खड़गे की सभा की तैयारियों में पूरी कांग्रेस जुटी हुई है. सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की टोलियां घर-घर जाकर संपर्क कर रही हैं. एमपी कांग्रेस के सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव का कहना है कि "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे की सभा को लेकर बुंदेलखंड में काफी उत्साह देखने मिल रहा है. जिस तरह से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल में जीत दर्द की है. उसी तरह मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों में खड़गे जी की विशाल जनसभा को लेकर काफी उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा सरकारी आयोजन था. सरकार ने जनता के पैसे खर्च करके भीड़ जुटाई थी, फिर भी प्रधानमंत्री की सभा में लोग नहीं आए थे, लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और लोग अपना पैसा लगाकर अपने साधनों से सभा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. 22 अगस्त को सागर में होने जा रही मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा ऐतिहासिक होगी और कांग्रेस के विजय अभियान का हिस्सा बनेगी.

Last Updated : Aug 22, 2023, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.