ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाशः जालसाज बाप, बेटी सहित दलाल गिरफ्तार - महिला सेल

सागर जिले में महिला अपराध सेल ने लुटेरी दुल्हन गैंग को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन ने जिले में आठ माह में दो युवकों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस ने जालसाज दुल्हन के साथ उसके पिता और एक दलाल को गिरफ्तार किया है.

Robbery bride busted
लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:36 PM IST

सागर। जिले की महिला अपराध सेल ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें महिला सेल ने जालसाज बाप, बेटी और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. बाप, बेटी और उसका दलाल उन युवकों को फंसाते जिनकी शादी में देरी हो रही होती और फिर शादी के नाम पर उनसे पैसे भी ऐंठते. शादी के बाद जेवरात और पैसे लेकर गायब हो जाते. इस गिरोह ने सागर में दो युवकों के साथ धोखाधड़ी की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश
  • अविवाहित युवकों से शादी के नाम पर करते थे लूट

छतरपुर जिले की रहने वाली युवती अपने पिता और परिचित (दलाल) हल्ले कुर्मी के साथ सागर जिले के अविवाहित युवकों को शादी के जाल में फंसाने का काम करते थे. महिला अपराध सेल से मिली जानकारी के अनुसार इस ग्रुप में शामिल युवती की पहले शादी सागर के वसंत विहार में रहने वाले पवन चौरसिया के साथ की गई और फिर जैसीनगर के तलैया गांव निवासी देव सिंह कुर्मी के साथ की गई. शादी का खर्च ना उठा पाने और गरीबी का हवाला देकर लुटेरी दुल्हन गैंग ने दोनों युवकों से 50 हजार रुपए भी लिए.

लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, चार युवकों से शादी कर ठगे लाखों

  • जिस जाति का युवक, उसी जाति के हो जाती है दुल्हन

इस मामले में खास बात ये है कि आरोपी लड़की और उसके पिता युवकों को अपने जाल में फंसाने के लिए जिस भी जाति का युवक मिलता, वह उसी जाति के हो जाते थे. देव सिंह कुर्मी नाम के युवक की शादी की बात इसी लड़की के साथ हो रही थी. जब उन्होंने कुर्मी जाति की लड़की से ही शादी करने की बात की, तो गिरोह के लोगों ने किसी युवती को कुर्मी जाति की युवती बनाकर शादी करा दी. 19 जून 2020 को दोनों की शादी हुई. शादी के बाद दो बार दुल्हन दिवाली पर मायके गई, तो अभी तक लौटकर नहीं आई.

  • महीने भर पहले कर ली दूसरे युवक से शादी

पहली शादी जून 2020 में करने के बाद युवती अपनी ससुराल नहीं लौटी. हाल ही में पता चला कि युवती ने अपनी पहली शादी छुपाकर 5 फरवरी 2021 को जैसीनगर में पवन चौरसिया नाम के युवक से दूसरी शादी कर ली. 15 दिन तक ससुराल में रहने के बाद गहने पैसे लेकर रफूचक्कर हो गई.

सागर। जिले की महिला अपराध सेल ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें महिला सेल ने जालसाज बाप, बेटी और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. बाप, बेटी और उसका दलाल उन युवकों को फंसाते जिनकी शादी में देरी हो रही होती और फिर शादी के नाम पर उनसे पैसे भी ऐंठते. शादी के बाद जेवरात और पैसे लेकर गायब हो जाते. इस गिरोह ने सागर में दो युवकों के साथ धोखाधड़ी की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश
  • अविवाहित युवकों से शादी के नाम पर करते थे लूट

छतरपुर जिले की रहने वाली युवती अपने पिता और परिचित (दलाल) हल्ले कुर्मी के साथ सागर जिले के अविवाहित युवकों को शादी के जाल में फंसाने का काम करते थे. महिला अपराध सेल से मिली जानकारी के अनुसार इस ग्रुप में शामिल युवती की पहले शादी सागर के वसंत विहार में रहने वाले पवन चौरसिया के साथ की गई और फिर जैसीनगर के तलैया गांव निवासी देव सिंह कुर्मी के साथ की गई. शादी का खर्च ना उठा पाने और गरीबी का हवाला देकर लुटेरी दुल्हन गैंग ने दोनों युवकों से 50 हजार रुपए भी लिए.

लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, चार युवकों से शादी कर ठगे लाखों

  • जिस जाति का युवक, उसी जाति के हो जाती है दुल्हन

इस मामले में खास बात ये है कि आरोपी लड़की और उसके पिता युवकों को अपने जाल में फंसाने के लिए जिस भी जाति का युवक मिलता, वह उसी जाति के हो जाते थे. देव सिंह कुर्मी नाम के युवक की शादी की बात इसी लड़की के साथ हो रही थी. जब उन्होंने कुर्मी जाति की लड़की से ही शादी करने की बात की, तो गिरोह के लोगों ने किसी युवती को कुर्मी जाति की युवती बनाकर शादी करा दी. 19 जून 2020 को दोनों की शादी हुई. शादी के बाद दो बार दुल्हन दिवाली पर मायके गई, तो अभी तक लौटकर नहीं आई.

  • महीने भर पहले कर ली दूसरे युवक से शादी

पहली शादी जून 2020 में करने के बाद युवती अपनी ससुराल नहीं लौटी. हाल ही में पता चला कि युवती ने अपनी पहली शादी छुपाकर 5 फरवरी 2021 को जैसीनगर में पवन चौरसिया नाम के युवक से दूसरी शादी कर ली. 15 दिन तक ससुराल में रहने के बाद गहने पैसे लेकर रफूचक्कर हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.