ETV Bharat / state

लावारिस ट्रक में मिली 46 लाख की शराब, ना मालिक का पता ना ड्राइवर का ठिकाना - सागर में अपराध

सागर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 46 लाख रुपये से अधिक की शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

illegal liquor
अवैध शराब
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 1:19 PM IST

सागर। शहर के बहेरिया थाना के बामोरा गांव के शिव मंदिर के पास एक ट्रक में देशी शराब का जखीरा मिला है. ट्रक में 46 लाख रुपये से ऊपर की शराब मिली है. हालांकि पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि इस अवैध शराब का मालिक कौन है. शराब के जखीरे को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

मुखबिर से मिली थी सूचना
बहेरिया थाना प्रभारी गौरव तिवारी से ने बताया कि मंगलवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि बामोरा गांव में एक ट्रक पीले रंग की त्रिपाल से ढका हुआ शंकर मंदिर के पास सड़क किनारे खाली जगह पर खड़ा हुआ है. ट्रक में भारी मात्रा मे अवैध शराब भरी हुई है. सूचना की तस्दीक करने के बाद बामोरा में शंकर मंदिर के खड़े ट्रक को खुलवाकर देखा गया, तो भारी मात्रा मे शराब भरी हुई थी.

कांग्रेस विधायक का आरोप, जहरीली शराब के धंधे में बीजेपी नेता शामिल, इसलिए नहीं हुई कार्रवाई

ट्रक में जिले की प्राइवेट डिस्टेलरी का लेवल
ट्रक में मिली शराब को गिनने में ही पुलिस को करीब 6 घंटे लगे. ट्रक से 8,397 लीटर देशी शराब और 156 लीटर बीयर जब्त की गई है. इसकी कीमत 46 लाख 13 हजार रुपए बताई जा रही है. सभी पेटियों में डीसीआर डिस्टेलरी प्राइवेट लिमिटेड विलेज मेहर डिस्टिक सागर एमपी पिन कोड 470442 का लेवल लगा हुआ है. शराब के संबध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से शराब सहित ट्रक को पुलिस ने मौके से जब्त किया है. बहेरिया थाना में धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी.

सागर। शहर के बहेरिया थाना के बामोरा गांव के शिव मंदिर के पास एक ट्रक में देशी शराब का जखीरा मिला है. ट्रक में 46 लाख रुपये से ऊपर की शराब मिली है. हालांकि पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि इस अवैध शराब का मालिक कौन है. शराब के जखीरे को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

मुखबिर से मिली थी सूचना
बहेरिया थाना प्रभारी गौरव तिवारी से ने बताया कि मंगलवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि बामोरा गांव में एक ट्रक पीले रंग की त्रिपाल से ढका हुआ शंकर मंदिर के पास सड़क किनारे खाली जगह पर खड़ा हुआ है. ट्रक में भारी मात्रा मे अवैध शराब भरी हुई है. सूचना की तस्दीक करने के बाद बामोरा में शंकर मंदिर के खड़े ट्रक को खुलवाकर देखा गया, तो भारी मात्रा मे शराब भरी हुई थी.

कांग्रेस विधायक का आरोप, जहरीली शराब के धंधे में बीजेपी नेता शामिल, इसलिए नहीं हुई कार्रवाई

ट्रक में जिले की प्राइवेट डिस्टेलरी का लेवल
ट्रक में मिली शराब को गिनने में ही पुलिस को करीब 6 घंटे लगे. ट्रक से 8,397 लीटर देशी शराब और 156 लीटर बीयर जब्त की गई है. इसकी कीमत 46 लाख 13 हजार रुपए बताई जा रही है. सभी पेटियों में डीसीआर डिस्टेलरी प्राइवेट लिमिटेड विलेज मेहर डिस्टिक सागर एमपी पिन कोड 470442 का लेवल लगा हुआ है. शराब के संबध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से शराब सहित ट्रक को पुलिस ने मौके से जब्त किया है. बहेरिया थाना में धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी.

Last Updated : Aug 11, 2021, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.