सागर। खुरई देहात थाना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग से उसका जीजा (बहन का पति) पिछले एक साल से कभी जबरदस्ती तो कभी बहला-फुसला कर उसके साथ शारिरीक संबंध बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.
पिड़िता का आरोप है कि जुलाई 2019 को आरोपी ने पहली बार जबरदस्ती उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था, जिसके बाद लगातार एक साल से कभी जबरन कभी बहला-फुसलाकर आरोपी नाबालिग का शोषण कर रहा था. कुछ दिनों पहले ही आरोपी अपने ससुराल आया था. इस बीच पीड़िता जब घर से बाहर पानी भरने गई तो आरोपी ने किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ चलने को कहा और नाबालिग को लेकर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- पानी भरने के विवाद में देवर ने की भाभी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
किशोरी के परिजनों ने जब काफी तलाश की और उसके बाद भी वह नहीं मिली तो, परिजनों ने पुलिस थाने आकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को खुरई रेलवे स्टेशन के पास युवती के साथ पाया. इस दौरान मौके से पुलिस को देख युवती को छ़ोड़ आरोपी भाग निकला. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.