सागर। राज्य सरकार रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है. सरकार ने अवैध खनन पर निंयत्रण के लिए नई रेत नीति लागू की है. इसके बावजूद प्रदेश में कहीं न कहीं अवैध उत्खनन जारी है. सागर के बीना में बेतवा नदी के घाट से रेत का अवैध उत्खनन जारी है.
ऐसा बताया जा रहा है कि बसारी गांव के सरपंच की मिलीभगत से रेत के अवैध उत्खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है. खनिज विभाग के आला अधिकारी की लापरवाही के चलते बेतवा नदी से लगातार सैकड़ों टन रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. हांलाकि प्रशासन ने उत्खनन कार्यों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन और राजस्व विभाग के सुस्त रवैये से शासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा है.