ETV Bharat / state

OMG! इंसानी सिर पर चार इंच लंबा सींग देख डॉक्टर भी रह गये हैरान - etv bharat news mp

अभी तक आपने इंग्लिश फिल्म हेलबॉय में ही इंसान के सिर पर सींग देखा होगा, लेकिन सागर जिले के श्यामलाल यादव के सिर पर बीचो-बीच चार इंच लंबा सींग निकल आया है.

इंसान के सिर पर निकाल चार इंच लंबा सींग
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:46 PM IST

सागर। अजब एमपी में गजब किस्से-कहानी भी सुनने को मिल जाते हैं. कई बार तो ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिस पर विश्वास करना नामुमकिन सा लगता है, पर सागर जिले के रहली क्षेत्र के पटना गांव के श्यामलाल यादव के सिर पर चार इंच लंबी सींग निकल आयी है. जिसे डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक हटा दिया है, लेकिन डॉक्टर भी इंसानी सिर पर सींग देखकर हैरान-परेशान हैं.

इंसान के सिर पर निकाल चार इंच लंबा सींग

श्यामलाल यादव बीते 5 साल से सिर पर सींग लेकर घूम रहे थे. वैसे तो उन्हें सींग से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन असहज जरूर लगता था. करीब पांच साल पहले श्यामलाल के सिर में चोट लग गई थी, उसके कुछ दिन बाद सींग निकलने लगा था. इस बीच उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया भी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद श्यामलाल ने स्थानीय नाई से कई दफा सींग को उगने के साथ ही ब्लेड से कटवा दिया, लेकिन सींग बार-बार निकलता रहता था.

सींग को लेकर वे मेडिकल कॉलेज, भोपाल, नागपुर तक गए और वापस आ गए. उन्हें भरोसे का डॉक्टर नहीं मिल सका, न वे डॉक्टरों की बातों पर भरोसा कर सके. वापस आकर सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में डॉक्टर विशाल गजभिये को उन्होंने दिखाया. तब जाकर विशाल गजभिये ने उन्हें सींग से मुक्ति दिलाई.

सीनियर सर्जन डॉक्टर विशाल गजभिये ने बताया कि इस तरह का ये पहला मामला है. जब इंसानी सिर पर जानवर जैसा सींग निकल आया हो. ये दुर्लभ मामला अध्ययन का विषय है. उन्होंने बताया कि वो इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशन के लिए इस मामले को भेज रहे हैं.

सागर। अजब एमपी में गजब किस्से-कहानी भी सुनने को मिल जाते हैं. कई बार तो ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिस पर विश्वास करना नामुमकिन सा लगता है, पर सागर जिले के रहली क्षेत्र के पटना गांव के श्यामलाल यादव के सिर पर चार इंच लंबी सींग निकल आयी है. जिसे डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक हटा दिया है, लेकिन डॉक्टर भी इंसानी सिर पर सींग देखकर हैरान-परेशान हैं.

इंसान के सिर पर निकाल चार इंच लंबा सींग

श्यामलाल यादव बीते 5 साल से सिर पर सींग लेकर घूम रहे थे. वैसे तो उन्हें सींग से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन असहज जरूर लगता था. करीब पांच साल पहले श्यामलाल के सिर में चोट लग गई थी, उसके कुछ दिन बाद सींग निकलने लगा था. इस बीच उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया भी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद श्यामलाल ने स्थानीय नाई से कई दफा सींग को उगने के साथ ही ब्लेड से कटवा दिया, लेकिन सींग बार-बार निकलता रहता था.

सींग को लेकर वे मेडिकल कॉलेज, भोपाल, नागपुर तक गए और वापस आ गए. उन्हें भरोसे का डॉक्टर नहीं मिल सका, न वे डॉक्टरों की बातों पर भरोसा कर सके. वापस आकर सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में डॉक्टर विशाल गजभिये को उन्होंने दिखाया. तब जाकर विशाल गजभिये ने उन्हें सींग से मुक्ति दिलाई.

सीनियर सर्जन डॉक्टर विशाल गजभिये ने बताया कि इस तरह का ये पहला मामला है. जब इंसानी सिर पर जानवर जैसा सींग निकल आया हो. ये दुर्लभ मामला अध्ययन का विषय है. उन्होंने बताया कि वो इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशन के लिए इस मामले को भेज रहे हैं.

Intro:सागर। अभी तक आपने इंग्लिश फ़िल्म हेलबॉय में देखा होगा कि किसी इंसान के सिर पर सींग है मगर असल जिंदगी में भी एक इंसान ऐसा है जिसके सिर के बीचोंबीच एक सींग निकल आया। सागर में एक इंसान के सिर पर बीचो-बीच 4 इंच से बड़ा सींग निकल आया था। सींग बिल्कुल असली और ठोस था। मेडिकल साइंस में यह अभी तक का दुर्लभ मामला है। पिछले दिनों उस इंसान का ऑपरेशन एक निजी अस्पताल में किया गया जिसके बाद उन्हें इस सींग से मुक्ति मिल गई है। Body:रहली के पटना बुज़ुर्ग के रहने श्यामलाल यादव बीते 5 साल से सिर पर सींग लेकर घूम रहे थे। वैसे तो उन्हें सींग से कोई खास परेशानी नहीं थी, लेकिन असहज जरूर लगता था। करीब 5 साल पहले श्यामलाल के सिर में जोरदार चोट लग गई थी, उसके कुछ दिनों बाद सीग निकलने लगा था। कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो श्यामलाल ने स्थानीय बाल काटने वाले नाई से कई दफा सींग को उगने के साथ ही ब्लैड से कटवा दिया। लेकिन सींग बार-बार फिर निकल आया। सींग को लेकर वे मेडिकल कॉलेज, भोपाल, नागपुर तक गए और वापस आ गए। उन्हें भरोसे का डॉक्टर नहीं मिल सका, न वे डॉक्टरों की बातों पर भरोसा कर सके। वापस आकर सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में डॉ. विशाल गजभिये से मिलकर समस्या बताई जहां पिछले दिनों ऑपरेशन कर उन्हें सींग से मुक्ति दिलाई गई श्यामलाल यादव की सर्जरी करने वाले सीनियर सर्जन डॉ. विशाल गजभिये ने बताया कि सींग की लंबाई करीब 4 इंच थी, मोटाई भी पर्याप्त थी। सीटी स्कैन में यह देखा गया कि सींग सिर में कितने अंदर तक था। जब कंफर्म हो गया कि न्यूरो सर्जन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो ऑपरेशन किया गया। सींग को काटने के बाद खाली जगह को बंद करने के लिए माथे के ऊपरी हिस्से की चमड़ी निकालकर प्लास्टिक सर्जरी की गई है ये दुर्लभ मामला अध्ययन का विषय है। इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशन के लिए भेज रहा हूँ। मेडिकल साइंस के कोर्स में शामिल करने के लिए भी भेज रहे हैं।

बाईट 1- डॉ. विशाल गजभिये, वरिष्ठ सर्जन
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.