ETV Bharat / state

Vaccination Maha Campaign दूसरे दिन धराशायी, दोपहर में कई सेंटर पर वैक्सीन खत्म

सागर जिले में सोमवार से शुरू हुआ सरकार का Vaccination Maha Campaign बुधवार को धराशायी हो गया. जिले में अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन खत्म हो गई. वैक्सीन लगवाने आए लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए वापस लोटना पड़ा.

Vaccination Maha Campaign crashed on second day
Vaccination Maha Campaign दूसरे दिन धराशायी
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:46 PM IST

सागर। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 21 जून से बड़े जोर शोर से वैक्सीनेशन महा अभियान शुरू किया था. सोमवार को शुरू हुआ अभियान बुधवार को ही धराशायी हो गया. वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे लोगों को वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण बिना वैक्सीन लगवाए खाली हाथ लौटना पड़ा. जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों से दोपहर बाद ही वैक्सीन खत्म होने की खबरें आना शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि सेंटर में भेजे गए वैक्सीन डोज से ज्यादा संख्या में लोग पहुंच रहे है.

  • शहरी और ग्रामीण इलाकों में दोपहर में ही खत्म हो गई वैक्सीन

21 जून को वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू हुआ था. लेकिन मंगलवार को बच्चों के टीकाकरण के चलते कोरोना वैक्सीनेशन बंद रखा गया था. बुधवार को फिर जोर शोर से वैक्सीनेशन शुरू किया गया. भारी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर भी पहुंचे. लेकिन सागर शहर के रविशंकर स्कूल, चमेली चौक स्कूल, तकिया मस्जिद के अलावा मकरोनिया क्षेत्र के रजाखेड़ी स्कूल, दीपक मेमोरियल स्कूल और कई जगह से वैक्सीन खत्म होने की खबरें मिली. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में देवरी विधानसभा क्षेत्र और रहली विधानसभा क्षेत्र के कई टीकाकरण केंद्र में दोपहर में ही वैक्सीन खत्म हो गई.

  • घंटों इंतजार के बाद खाली हाथ लौटे लोग

वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे लोगों की वैक्सीनेशन सेंटर पर बहुत भीड़ उमड़ी. लोगों को करीब 2-2 घंटे अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. जिन वैक्सीनेशन सेंटर पर दोपहर में वैक्सीन खत्म हो गई. वहां 2 घंटे से अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए निराश होकर घर लौटना पड़ा.

Vaccination Maha Campaign के बाद क्या है टीकाकरण की स्थिति? जानिए...

  • वैक्सीन डोज की पड़ गई कमी

जिन इलाकों में वैक्सीन खत्म होने की खबरें मिल रही है. उन इलाकों के ज्यादातर प्रभारियों का कहना है कि सेंटर में जितने व्यक्तियों के डोज उपलब्ध कराए गए थे, उतने लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. दोपहर तक लगभग सभी वैक्सीन डोज समाप्त हो गए. हालांकि प्रशासन ने फिर से वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने के बात कही. लेकिन काफी देर तक वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी.

सागर। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 21 जून से बड़े जोर शोर से वैक्सीनेशन महा अभियान शुरू किया था. सोमवार को शुरू हुआ अभियान बुधवार को ही धराशायी हो गया. वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे लोगों को वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण बिना वैक्सीन लगवाए खाली हाथ लौटना पड़ा. जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों से दोपहर बाद ही वैक्सीन खत्म होने की खबरें आना शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि सेंटर में भेजे गए वैक्सीन डोज से ज्यादा संख्या में लोग पहुंच रहे है.

  • शहरी और ग्रामीण इलाकों में दोपहर में ही खत्म हो गई वैक्सीन

21 जून को वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू हुआ था. लेकिन मंगलवार को बच्चों के टीकाकरण के चलते कोरोना वैक्सीनेशन बंद रखा गया था. बुधवार को फिर जोर शोर से वैक्सीनेशन शुरू किया गया. भारी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर भी पहुंचे. लेकिन सागर शहर के रविशंकर स्कूल, चमेली चौक स्कूल, तकिया मस्जिद के अलावा मकरोनिया क्षेत्र के रजाखेड़ी स्कूल, दीपक मेमोरियल स्कूल और कई जगह से वैक्सीन खत्म होने की खबरें मिली. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में देवरी विधानसभा क्षेत्र और रहली विधानसभा क्षेत्र के कई टीकाकरण केंद्र में दोपहर में ही वैक्सीन खत्म हो गई.

  • घंटों इंतजार के बाद खाली हाथ लौटे लोग

वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे लोगों की वैक्सीनेशन सेंटर पर बहुत भीड़ उमड़ी. लोगों को करीब 2-2 घंटे अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. जिन वैक्सीनेशन सेंटर पर दोपहर में वैक्सीन खत्म हो गई. वहां 2 घंटे से अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए निराश होकर घर लौटना पड़ा.

Vaccination Maha Campaign के बाद क्या है टीकाकरण की स्थिति? जानिए...

  • वैक्सीन डोज की पड़ गई कमी

जिन इलाकों में वैक्सीन खत्म होने की खबरें मिल रही है. उन इलाकों के ज्यादातर प्रभारियों का कहना है कि सेंटर में जितने व्यक्तियों के डोज उपलब्ध कराए गए थे, उतने लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. दोपहर तक लगभग सभी वैक्सीन डोज समाप्त हो गए. हालांकि प्रशासन ने फिर से वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने के बात कही. लेकिन काफी देर तक वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.