सागर। जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में एक 20 साल की युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इलाके के कुख्यात बदमाश ने अपने अपने साथियों के साथ मिलकर जीजा के साथ बाइक पर जा रही युवती का रास्ता रोक लिया. इसके बाद जीजा के साथ मारपीट कर युवती को अगवा कर जंगल में ले गए. इसके बाद और सभी आरोपियों ने गैंगप रेप किया. आरोपियों ने जीजा के सामने ही साली के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
युवती को अगवा कर जंगल में ले गए : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अगवा युवती को बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जैसीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जैसीनगर पुलिस थाना के अनुसार 20 वर्षीय युवती अपने जीजा के साथ बाइक पर जैसीनगर से नयागांव अपनी बड़ी बहन के यहां जा रही थी. रमपुरा के जंगल के पास कुख्यात आदतन बदमाश चैन सिंह ने अपने साथियों सहित उन्हें रोक लिया. इसके बाद जीजा के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद युवती को अगवा कर जंगल में ले गए. बदमाश और साथियों ने जीजा के सामने ही युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
किसान से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश लुटेरे, आरोपियों की तलाश शुरू
मौके से दो आरोपी गिरफ्तार : इसे बाद बदमाश बाइक और युवती को लेकर जंगल की ओर भाग गए. जीजा जैसे-तैसे जैसीनगर पहुंचा और उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. मामले की गंभीरता देखते हुए जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मौके से युवती को बरामद किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और मोटरसाइकिल भी बरामद की. इसमें से एक आरोपी नाबालिग है. वहीं, कुख्यात बदमाश और उसका एक साथी जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.