सागर। जिले के गढ़ाकोटा के पास रेंगवा गांव में सुनार नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से 4 बच्चे फंस गए, बच्चे नदी में मछली पकड़ने गए थे. 2 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण सुनार नदी में अचानक से जलस्तर बढ़ गया, पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित बचा लिया.
रेस्क्यू कर बच्चों को बचाया गया
दरअसल सागर के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार से बारिश हो रही है. खासकर केसली और रेहली विकासखंड में भारी बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश से इलाके से गुजरने वाली सुनार नदी में सुबह से तेजी से जलस्तर बढ़ रहा था. तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के कारण सागर-रेहली मार्ग पर रेगुंआ गांव के 4 बच्चे नदी में आई बाढ़ में फंस गए. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे सुबह करीब 9 बजे मछली पकड़ने गए थे और अचानक से पानी बढ़ जाने के कारण नदी की बाढ़ में फंस गए.
नहाते वक्त तालाब में डूबा छात्र, दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, रेस्कयू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, रेहली एसडीएम और गढ़ाकोटा तहसीलदार सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और चारों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया.