सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही पारूल साहू के पति नीरज केसरवानी कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे हैं. महामारी से निजात पाने के बाद पूर्व विधायक के पति जहां अपने अनुभव के जरिए पीड़ित मरीजों को कोरोना से लड़ने के टिप्स दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी मौजूदा परिस्थितियों को देखकर घर में ही मेडिकल किट बना रही हैं, ताकि जरूरतमंदों को मदद मिल सकें.
पति हुए कोरोना पॉजिटिव, तो पत्नी को मिली सीख
सुरखी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक पारूल साहू के पति नीरज केसरवानी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उन्होंने जीत हासिल की. अब उनका परिवार कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने के लिए आगे आया हैं. पारूल साहू घर में ही मेडिकल किट तैयार कर रही हैं. यह किट वह जरूरतमंदों को फ्री में बांट रही हैं.
पारूल साहू का मानना है कि लोगों को अभी भी दवा नहीं मिल पा रही हैं. सैम्पलिंग में हो रही देरी के चलते संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा हैं. ऐसे में दवा जरूरी हैं. उन्होंने चिकित्सकों की सलाह और गाइडलाइन के आधार पर एक मेडिकल किट तैयार किया हैं, जिसमें एंटीबायोटिक, विटामिन गोली, सर्दी-खांसी और बुखार की दवाईयां हैं. इनको एक व्यवस्थित तरीके से पैक कर बांटा जा रहा है. उन्होंने खुद कैंट बोर्ड हॉस्पिटल के बाहर से इसकी शुरुआत की. करीब एक महीने में एक हजार से अधिक लोगों को मेडिकल किट मुहैया कराई गई हैं.
भोपाल: होम आइसोलेट मरीजों को अब घर पर ही मिलेगी मेडिकल किट
पूर्व विधायक पारूल साहू कहती है कि वह केयर सेंटर के बाहर मेडिकल किट बांट रही हैं. उन्होंने सरकार से अपील कि है कि जरूरतमंदों के लिए एंटीजन किट मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराए.
कोरोना संक्रमण से जीतकर लौटे पूर्व विधायक के पति
कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे पूर्व विधायक पारूल साहू के पति नीरज केसरवानी कहते है कि कोविड संक्रमण के दौरान पहले पांच दिन बड़े अहम होते हैं. अगर इलाज तुरंत शुरू हो जाए, तो संक्रमण बढ़ने का खतरा कम रहता हैं. ऐसे में यह मेडिकल किट एक कारगर माध्यम हैं. इसके जरिए हम जल्द ही उबर सकते हैं.