ETV Bharat / state

नौरादेही अभ्यारण्य में बेखौफ तस्कर, वन अमले को कट्टा लहराकर डराया, गिरफ्तार - एमपी न्यूज

सागर में वन विभाग ने जंगलों से सागौन की तस्करी करने वाले माफियाओं को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. टीम ने तीन नग सागौन के कडे पेड़ जब्त किया है.

nauradehi forest mafia
नौरादेही अभ्यारण्य में बेखौफ तस्कर
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 6:30 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 10:41 AM IST

वन अमले ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

सागर। प्रदेश के सबसे बड़े वन्यजीव अभ्यारण्य नौरादेही में सागौन माफिया बैखोफ होकर दबंगई से सागौन की चोरी और तस्करी करते आ रहे हैं. साथ ही वन अमले को दहशत गर्दी कर डराने धमकाने का काम कर रहे हैं. बीती रात एक सागौन चोर को दबंगई जब भारी पड़ गई. जब वन अमले ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सागौन तस्कर कट्टा लहराते हुए वन अमले को धमकाते नजर आया. खास बात यह है कि पिछले एक महीने में नौरादेही अभ्यारण्य में वन अमले पर हमला और धमकाने का तीसरा मामला सामने आया है.

क्या है मामला: जिले के रेहली विकासखंड में नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे खपराखेड़ा बीट में वन माफिया जुझार सिंह उर्फ पप्पू राजपूत निवासी चनगुवां अपने एक सहयोगी तेजी सिंह के साथ लोहे के आरे से सागौन के पेड़ काट रहे थे. सूचना मिलने पर बीटगार्ड अनिल घनघोरिया चार सुरक्षा श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने कट्टा दिखाकर धमकाया. वनकर्मियों ने सूझबूझ के साथ आरोपी को बातों में बहलाया व मौका पाकर रेंजर सौरभ जैन को सूचना दी. रेंजर सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन नग सागौन के कटे पेड़ों को जब्त किया. वन अमले की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों पर वन एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज करके न्यायलय में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को रहली जेल भेज दिया गया. सिंगपुर रेंज ऑफिसर सौरभ जैन ने बताया कि आरोपी जुझार सिंह राजपूत आदतन अपराधी हैं. इसके ऊपर पहले से कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

तस्करी से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

  1. Narsinghpur Wood Smugglers फिल्म पुष्पा की तर्ज पर सागौन की लकड़ी की तस्करी, नरसिंहपुर में पकड़े गए तस्कर, लाखों की लकड़ी जब्त
  2. Sehore Teak Wood Smuggling वन विभाग की कार्रवाई, अवैध रूप से परिवहन हो रही सागौन की सिल्लियां की जब्त
  3. रायसेन में फर्नीचर दुकानों पर वन विभाग की दबिश, 115 नग सागौन जब्त

एक माह के भीतर तीसरी घटना: गौरतलब है कि वन विभाग पर हमले की यह तीसरी घटना है. इसके पहले नौरादेही अभ्यारण्य जयसिंहपुर परिक्षेत्र में वन विभाग के गश्ती दल पर हमले का मामला सामने आया था. इस घटना में जंगल में गश्ती कर रहे वन विभाग के दस्ते पर देशी बम फेंकने का मामला भी सामने आया था. इसके बाद 6 फरवरी को गौरझामर क्षेत्र की पड़रई वन चौकी में सामने आया. जहां रविवार रात 11 बजे के लगभग पथराव किया गया. हालांकि इस घटना में वन चौकी में मौजूद डिप्टी रेंजर और सुरक्षा समिति को किसी तरह की चोट नहीं आई है. अब ताजा मामले में तस्कर वनकर्मियों को कट्टा लहराते हुए धमकाता नजर आया.

वन अमले ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

सागर। प्रदेश के सबसे बड़े वन्यजीव अभ्यारण्य नौरादेही में सागौन माफिया बैखोफ होकर दबंगई से सागौन की चोरी और तस्करी करते आ रहे हैं. साथ ही वन अमले को दहशत गर्दी कर डराने धमकाने का काम कर रहे हैं. बीती रात एक सागौन चोर को दबंगई जब भारी पड़ गई. जब वन अमले ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सागौन तस्कर कट्टा लहराते हुए वन अमले को धमकाते नजर आया. खास बात यह है कि पिछले एक महीने में नौरादेही अभ्यारण्य में वन अमले पर हमला और धमकाने का तीसरा मामला सामने आया है.

क्या है मामला: जिले के रेहली विकासखंड में नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे खपराखेड़ा बीट में वन माफिया जुझार सिंह उर्फ पप्पू राजपूत निवासी चनगुवां अपने एक सहयोगी तेजी सिंह के साथ लोहे के आरे से सागौन के पेड़ काट रहे थे. सूचना मिलने पर बीटगार्ड अनिल घनघोरिया चार सुरक्षा श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने कट्टा दिखाकर धमकाया. वनकर्मियों ने सूझबूझ के साथ आरोपी को बातों में बहलाया व मौका पाकर रेंजर सौरभ जैन को सूचना दी. रेंजर सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन नग सागौन के कटे पेड़ों को जब्त किया. वन अमले की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों पर वन एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज करके न्यायलय में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को रहली जेल भेज दिया गया. सिंगपुर रेंज ऑफिसर सौरभ जैन ने बताया कि आरोपी जुझार सिंह राजपूत आदतन अपराधी हैं. इसके ऊपर पहले से कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

तस्करी से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

  1. Narsinghpur Wood Smugglers फिल्म पुष्पा की तर्ज पर सागौन की लकड़ी की तस्करी, नरसिंहपुर में पकड़े गए तस्कर, लाखों की लकड़ी जब्त
  2. Sehore Teak Wood Smuggling वन विभाग की कार्रवाई, अवैध रूप से परिवहन हो रही सागौन की सिल्लियां की जब्त
  3. रायसेन में फर्नीचर दुकानों पर वन विभाग की दबिश, 115 नग सागौन जब्त

एक माह के भीतर तीसरी घटना: गौरतलब है कि वन विभाग पर हमले की यह तीसरी घटना है. इसके पहले नौरादेही अभ्यारण्य जयसिंहपुर परिक्षेत्र में वन विभाग के गश्ती दल पर हमले का मामला सामने आया था. इस घटना में जंगल में गश्ती कर रहे वन विभाग के दस्ते पर देशी बम फेंकने का मामला भी सामने आया था. इसके बाद 6 फरवरी को गौरझामर क्षेत्र की पड़रई वन चौकी में सामने आया. जहां रविवार रात 11 बजे के लगभग पथराव किया गया. हालांकि इस घटना में वन चौकी में मौजूद डिप्टी रेंजर और सुरक्षा समिति को किसी तरह की चोट नहीं आई है. अब ताजा मामले में तस्कर वनकर्मियों को कट्टा लहराते हुए धमकाता नजर आया.

Last Updated : Feb 28, 2023, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.