सागर। देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से अब तक अछूते रहे सागर में भी शनिवार को पहला पॉजिटिव का मामला सामने आया है. जिसके बाद से जिला प्रशासन के लिए चुनौतियां और भी बढ़ गई हैं. संक्रमित की सूचना मिलने के तत्काल बाद से ही शहर में पुलिस बल और जिला प्रशासन और भी ज्यादा सक्रिय हो गए.
सागर में 3 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सभी बाजार सहित लोगों के घरों से निकलने के लिए भी मनाही है. जिसके तहत लोगों को घरों में ही किराना सामान की होम डिलीवरी की जाएगी.