सागर। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्दे नजर सागर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से कमर कस रखी थी. एहतियात के तौर पर जिलेभर में धारा 144 भी लागू कर दी गई थी. वहीं फैसला आने के बाद शहर के सभी वर्गों ने उसका स्वागत किया और शहर गंगा जमुनी तहजीब निभाते हुए शहर में शांति बनाए रखी.
शाम तक बाजार हो गए रोशन
फैसला आने के बाद जहां कुछ देर तक मुख्य बाजारों की दुकानें बंद रहीं और आम दिनों की अपेक्षा बाजारों में लोगों की मौजूदगी भी बहुत कम रही लेकिन दोपहर के बाद धीरे धीरे बाजार की सभी दुकानें खुल गई और आम दिनों की तरह ही बाजार गुलजार हो गए. सड़कों चौराहों पर भी ट्रैफिक आम दिनों की तरह ही नजर आया आम शहरी और महिलाएं भी अपने रोजमर्रा के काम के लिए निकलने लगी.
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस रही मुस्तैद
शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और शहर में कई जगहों पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाए गए, वहीं अब पुलिस कंट्रोल रूम से भी पूरे शहर पर लगातार नजर रखी जा रही है. पुलिस और प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से कमर कस रखी थी.