सागर। एमपी के सागर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह के दौरान जोड़ों को नकली एलईडी टीवी बांटने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नकली एलईडी का मामला तब सामने आया जब लोग टीवी को सर्विस सेंटर पर ठीक कराने के लिए ले गए. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आयोजन इसी वर्ष 11 मार्च को सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में किया गया था. इसी समारोह के दौरान विवाहित जोड़ों को कई सामग्री समेत एलईडी टीवी भी बांटी गई थी जो बाद में नकली निकली.
ब्रांडेड टीवी का स्टीकर अंदर नकली सामान: समारोह में नवविवाहित जोड़ों को बांटने के लिए इस साल 16 फरवरी को ब्रांडेड टीवी उपलब्ध कराने के लिए टेंडर खोला गया था. जिसके बाद 27 फरवरी को रेट तय किए गए, जिसमें मुकेश साहू की पत्नी प्रीती की शाहरुख इंटरप्राइज फर्म के टेंडर की बोली सबसे कम रही. उसके बाद टेंडर कमेटी के समक्ष रेट रखा गया और 7777 रुपये प्रति एलईडी टीवी की कीमत पर फर्म से अनुबंध किया गया. गढ़ाकोटा नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) को टीवी खरीदने के लिए अधिकृत किया गया था. जिस टीवी की आपूर्ति की गई थी, उस पर एक ब्रांडेड स्टिकर था और यह दिखने में बिल्कुल असली जैसा था लेकिन अंदर की सामग्री मूल कंपनी की नहीं थी.
सरकार को लगाया करोड़ों का चूना: 1850 एलईडी टीवी के लिए 1 करोड़ 38 लाख 11 हजार 951 रुपये की राशि का भुगतान किया गया था. जालसाजी सामने आने के बाद सागर कलेक्टर ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467 के तहत मामला दर्ज किया और 471 मामले में जांच शुरू की. निविदा के आधार पर, पुलिस ने टीवी आपूर्तिकर्ताओं मुकेश साहू और राजू गुप्ता को गिरफ्तार किया है मामले की आगे की जांच चल रही है.
Input: ANI