सागर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 3785 हो गई है, जिनमें से 113 लोगों की मौत हो चुकी है. इस तरह प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है. वहीं सागर जिले के बीना शहर में गांधी वार्ड के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु भोपाल अस्पताल में हो गई है. जिसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है.
उक्त संदिग्ध मरीज कुछ दिन पहले स्थानीय प्रायवेट क्लीनिक के डॉक्टर के पास अपना इलाज कराने के लिए आया था. इस बात की जानकारी लगते ही प्रशासन ने उनके क्लीनिक को बंद कराया और समस्त स्टाफ के साथ उन्हें विशेष एंबुलेंस के जरीए सागर जांच के लिए भेज दिया है.
गौरतलब है कि, डॉक्टर अंजन पंडित को पहले ही ब्लॉक मेडिकल अधिकारी संजीव अग्रवाल ने चेतावनी दी थी, कि वे भीड़ बढ़ाकर अस्पताल में इलाज ना करें, लेकिन डॉक्टर ने उनकी चेतावनी नहीं मानी थी. साथ ही वे बिना किसी सुरक्षा के और साधनों के लागातर लोगों का इलाज कर रहे थे. डॉक्टर के कोरोना संदिग्ध मरीज के संपर्क में आने के बाद सिविल अस्तपाल भेज दिया गया है.