सागर। भारतीय सेना की ओर से रविवार को सागर में कोरोना वॉरियर्स का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया. इस सम्मान में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी समेत कई तरह के कोरोना वॉरियर्स शामिल हुए. साथ ही कोरोना कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया है.
इसके साथ सागर के पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान सेना की तरफ से कमांडेंट कर्नल मनीष गुप्ता, सागर डीआईजी आरएस बहेरिया समेत कई लोग मौजूद रहें. वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सेना के इस कदम से हम लोगों का मनोबल और बढ़ा है. और अब इस कोरोना से जारी युद्ध में हम सब निश्चित ही विजयी होंगे.