सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ संत रविदास जयंती के उपलक्ष में सागर के पीटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 3 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने CAA को लेकर पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज करते हुए पीएम मोदी से पूछा कि ऐसी क्या जरूरत थी कि लोकसभा को 12 बजे तक जगाकर ये बिल पास हुआ.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देगें साथ ही कहा था कि किसानी को फायदे का सौदा बनाएंगे, लेकिन आज देश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या मोदी सरकार में ही की है. उन्होंने कहा कि अब इन मुद्दों को छोड़कर CAA और NRC जैसे मुद्दों पर बात हो रही है. देश में कोई वार चल रही थी जो CAA को लाया गया.
पूर्व की बीजेपी सरकार को लेकर भी बोले सीएम
कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में पूर्व की बीजेपी सरकार भी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो काम 15 सालों में बीजेपी की शिवराज सरकार नहीं कर पाई, उसे महज 15 महीने भी नहीं हुए और उन्होंने उससे कहीं ज्यादा काम किए हैं. शिवराज सिंह केवल घोषणाएं और बातें करते रहे, जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हुआ.
सभी चुनावी वचनों को पूरा करने का किया वादा
सीएम कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सबसे ज्यादा रोजगार और व्यवसाय की जरूरत है, इसीलिए प्रदेश में रोजगार के अवसर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही किसानों के लिए भी कर्ज माफी के साथ ही उनकी फसलों के उचित दाम मिल सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है.
कार्यक्रम से पहले सीएम कमलनाथ पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से सीधे पूर्व महापौर नवीन जैन के घर एक शादी समारोह में शिरकत की. जिसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन और स्मार्ट सिटी के तहत बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का लोकार्पण किया. जिसके बाद कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड सभा स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.