सागर। जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली में सिविल कोर्ट का शुभारंभ किया गया. मप्र उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधिपति और जिले की पोर्टफोलियो जज नंदिता दुबे ने शुभारंभ किया. इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव भी बतौर अतिथि शामिल हुई.
लिंक कोर्ट के औपचारिक लोकार्पण के बाद न्यायाधिपति नंदिता दुबे ने कोर्ट परिसर का अवलोकन किया. तमाम व्यवस्थाओं के अवलोकन के बाद न्यायमूर्ति नंदिता दुबे ने केसली सिविल कोर्ट लोगों को समर्पित किया. न्यायमूर्ति दुबे ने कहा कि अधिवक्ता और जज के बीच सामंजस्य से कोर्ट को सफलता मिलेगी. इसके अलावा आने वाले समय में केसली के इस लिंक कोर्ट को निरंतर कोर्ट बनाने की ओर इशारा भी किया. वहीं कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने कोर्ट संचालन के लिए आपेक्षित शासन की ओर से हर मदद करने का वादा किया. मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि हर मांग पूरी करेंगे लेकिन कोर्ट को निरंतर कोर्ट में बदल दें.
सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि केसली के इस लिंक कोर्ट में गौरझामर और केसली थानों के कुल 495 मामलों की पैरवी होगी. कार्यक्रम में जिला और सत्र न्यायाधीश केपी सिंह, अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा, एसपी अमित सांघी और लिंक कोर्ट के प्रथम जज भूपेन्द तिवारी भी शामिल हुए.