सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गांव जैतपुर पिपरिया से बीजेपी कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पैदल ही दिल्ली के लिए निकल पड़े, करीब 20 दिनों में 735 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर जब वे दिल्ली पहुंचे तो छोटे से कार्यकर्ता में ऐसा जज्बा देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हो गए और उन्होंने छोटेलाल अहिरवार से मुलाकात कर आभार भी व्यक्त किया.
दुर्गा नवमी पर CM शिवराज प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों को दी सौगात, 5.99 करोड़ रुपए खाते में ट्रांसफर
मंत्री ने छोटेलाल की बात पीएमओ तक पहुंचाई
केंद्र द्वारा चलाई जा रही लोक हितैषी योजनाओं के लिए धन्यवाद देने और आभार व्यक्त करने के लिए छोटेलाल अहिरवार ने दिल्ली तक पैदल यात्रा करने का मन बनाया था और पीएम से मिलने की इच्छा मन में रखकर वह 22 सितंबर को सागर के देवरी के अपने गांव जैतपुर से पैदल ही दिल्ली के लिए निकले थे, लगातार 20 दिनों तक पैदल चलने के बाद वह अपनी मंजिल पर पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं से हुई, फिर यह बात उन कार्यकर्ताओं के माध्यम से दमोह सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल तक पहुंची, जिसके बाद पटेल ने छोटेलाल का स्वागत किया और उनके इस जज्बे और देवरी से दिल्ली तक पदयात्रा की बात प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाई.
पीएम ने छोटेलाल को मुलाकात का समय दिया
पार्टी के एक छोटे से गांव के कार्यकर्ता के इस जज्बे की बात जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंची तो उन्होंने बाकायदा छोटेलाल अहिरवार को मुलाकात का समय दिया और उनका स्वागत सत्कार भी किया. महानवमी पर गुरुवार को छोटेलाल अहिरवार की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई, उनसे भेंट कर छोटेलाल अहिरवार ने नरेंद्र मोदी का आभार जताया, साथ ही क्षेत्र में और बड़े स्तर पर विकास कार्य और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति जन-जन के हृदय में अपार स्नेह है, वहीं देश का हर नागरिक उनके लिए प्रिय है। पीएम श्री से भेंट के लिए मप्र के सागर जिले के देवरी से पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे @BJP4MP कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार से उन्होंने मुलाकात कर हम सभी को अभिभूत कर दिया। pic.twitter.com/RClolb01vc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति जन-जन के हृदय में अपार स्नेह है, वहीं देश का हर नागरिक उनके लिए प्रिय है। पीएम श्री से भेंट के लिए मप्र के सागर जिले के देवरी से पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे @BJP4MP कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार से उन्होंने मुलाकात कर हम सभी को अभिभूत कर दिया। pic.twitter.com/RClolb01vc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति जन-जन के हृदय में अपार स्नेह है, वहीं देश का हर नागरिक उनके लिए प्रिय है। पीएम श्री से भेंट के लिए मप्र के सागर जिले के देवरी से पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे @BJP4MP कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार से उन्होंने मुलाकात कर हम सभी को अभिभूत कर दिया। pic.twitter.com/RClolb01vc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021
सीएम ने ट्वीट कर जताया आभार
छोटेलाल के इस जज्बे की बात जब मुख्यमंत्री शिवराज तक पहुंची तब वो भी उनकी प्रसंशा करने से खुद को रोक नहीं पाए और मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जन-जन के हृदय में अपार स्नेह है, देश का हर नागरिक उनके लिए प्रिय है. पीएम से भेंट के लिए मप्र के सागर जिले के देवरी से पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार से उन्होंने मुलाकात कर हम सभी को अभिभूत कर दिया.
सागर लौट रहे छोटेलाल का बीजेपी करेगी स्वागत
दिल्ली तक पदयात्रा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर छोटेलाल अहिरवार शुक्रवार को ट्रेन के माध्यम से बीना पहुंचेंगे, जहां सागर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत करेंगे. गौरव सिरोठिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी के एक छोटे से कार्यकर्ता को अपना अमूल्य समय देकर प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है, बीजेपी के हर कार्यकर्ता को ऐसे नेतृत्व पर गर्व है.