सागर। जिले के वन परिक्षेत्र गढ़ाकोटा के अंतर्गत आने वाले पड़रिया गांव में काले हिरण के शव मिलने का मामला सामने आया है, मौके पर पहुंचे वन अमले ने काले हिरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पहली नजर में वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक काले हिरण के शरीर पर जंगली जानवरों के हमले के निशान मिले हैं, संभव है यह निशान लोमड़ी के हमले से हुए होंगे. वन विभाग ने शिकार की किसी भी तरह की आशंका को खारिज कर दिया है.
MP की दंगल Girls: किसान की बेटियों ने लहराया परचम, शिवानी साइबेरिया में दिखाएंगी दमखम
सूचना के अनुसार कल्याण का शव बेबस नदी के किनारे मनोज पटेल के खेत पर बरामद हुआ था, जब खेत मालिक का छोटा भाई विनोद पटेल अपने खेत पर जा रहा था तो उसने सबसे पहले इस शव को देखा, इसके बाद उसने गांव के कोटवार को सूचना दी, जिसके बाद कोटवार इमरान खान ने घटना की सूचना गढ़ाकोटा वन परिक्षेत्र अधिकारी लखन ठाकुर को दी. मौके पर पहुंचे वन अमले ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में बड़ी संख्या में काले हिरण आते हैं, इस साल अब तक चार काले हिरण के यहां मौत हो चुकी है. हालांकि क्षेत्र में शिकार जैसी किसी भी बात से ग्रामीण भी इनकार करते रहे हैं, उन्होंने कहा कि आसपास जंगलों में लोमड़ी जैसे जंगली जानवर भी रहते हैं, जो काले हिरण पर हमला कर देते हैं, इसकी वजह से ही उनकी मौत हो सकती है.