ETV Bharat / state

अटल पार्क में जल्द शुरू होगा ओपन एयर थिएटर - अटल पार्क

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अटल पार्क का शनिवार को लोकार्पण किया. अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस पार्क में सेहत बनाने मनोरंजन और खानपान की तमाम व्यवस्थाएं हैं.

Start of Atal Park
अटल पार्क की शुरुआत
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 9:57 PM IST

सागर। शहर की पहचान कही जाने वाली लाखा बंजारा झील की खूबसूरती आज से और बढ़ गई है. आज अटल पार्क का लोकार्पण किया गया. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक भव्य कार्यक्रम में इस पार्क का लोकार्पण किया. अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस पार्क में सेहत बनाने मनोरंजन और खानपान की तमाम व्यवस्थाएं हैं.

अटल पार्क की शुरुआत

9 एकड़ में बना है खूबसूरत अटल पार्क

केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत बनाए गए, इस पार्क में मनोरंजन, खानपान और सेहत बनाने के तमाम इंतजाम है. पार्क में एक लंबा साइकिल ट्रैक बनाया गया है, तो अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर स्विमिंग पूल का भी निर्माण किया गया है. पार्क में दिव्यांगों के मनोरंजन के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इसके अलावा खाने-पीने के लिए चौपाटी बनाई गई है, तो सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग से मंच बनाया गया है. इस पार्क में जल्द ही ओपन एयर थिएटर की भी शुरुआत हो जाएगी. पार्क का लोकार्पण करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इस पार्क को बड़े शहरों की तर्ज पर सजाया और संवारा जाएगा और सागर वासियों को इसमें तमाम वह सुविधाएं दी जाएंगी, जो एक अत्याधुनिक पार्क में होनी चाहिए.

सागर को मिलेगी सौगातः ढाई करोड़ के बस स्टैंड का हुआ लोकार्पण

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा होगी स्थापित

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अमृत योजना के तहत बनाए गए अटल पार्क में सागर शहर वासियों को तमाम सुविधाएं देने की कोशिश की गई है. इसमें जल्द ही अटल बिहारी बाजपेई की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे सागर शहर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और सब मिलजुल कर काम करेंगे.

सागर। शहर की पहचान कही जाने वाली लाखा बंजारा झील की खूबसूरती आज से और बढ़ गई है. आज अटल पार्क का लोकार्पण किया गया. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक भव्य कार्यक्रम में इस पार्क का लोकार्पण किया. अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस पार्क में सेहत बनाने मनोरंजन और खानपान की तमाम व्यवस्थाएं हैं.

अटल पार्क की शुरुआत

9 एकड़ में बना है खूबसूरत अटल पार्क

केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत बनाए गए, इस पार्क में मनोरंजन, खानपान और सेहत बनाने के तमाम इंतजाम है. पार्क में एक लंबा साइकिल ट्रैक बनाया गया है, तो अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर स्विमिंग पूल का भी निर्माण किया गया है. पार्क में दिव्यांगों के मनोरंजन के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इसके अलावा खाने-पीने के लिए चौपाटी बनाई गई है, तो सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग से मंच बनाया गया है. इस पार्क में जल्द ही ओपन एयर थिएटर की भी शुरुआत हो जाएगी. पार्क का लोकार्पण करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इस पार्क को बड़े शहरों की तर्ज पर सजाया और संवारा जाएगा और सागर वासियों को इसमें तमाम वह सुविधाएं दी जाएंगी, जो एक अत्याधुनिक पार्क में होनी चाहिए.

सागर को मिलेगी सौगातः ढाई करोड़ के बस स्टैंड का हुआ लोकार्पण

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा होगी स्थापित

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अमृत योजना के तहत बनाए गए अटल पार्क में सागर शहर वासियों को तमाम सुविधाएं देने की कोशिश की गई है. इसमें जल्द ही अटल बिहारी बाजपेई की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे सागर शहर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और सब मिलजुल कर काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.