सागर। जैसे-जैसे मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर सागर पहुंचे. यहां उन्होंने शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के पक्ष में खुरई में एक रोड शो किया और चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां अनुराग ठाकुर ने भूपेन्द्र सिंह को अपना बड़ा भाई बताया और कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह का छोटा भाई भी अपना योगदान करना चाहता है. आप सब भूपेन्द्र भैया की जीत का रिकार्ड बनाइए. चुनाव के बाद में खुरई में आधुनिक स्टेडियम और स्पोर्टस अकादमी बनाऊंगा.
खुरई में पांच किलोमीटर का रोड शो: खुरई विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को खुरई में करीब पांच किलोमीटर रोड शो किया. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. बुजुर्ग, महिला और बच्चों ने फूल बरसाकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. रोड शो में उमड़ी भीड़ देखकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि खुरई में बुजुर्ग, युवा, महिला और छोटे-छोटे बच्चे भी मंत्री भूपेंद्र सिंह को भैया कहकर पुकार रहे थे. राजनीति में ऐसा भरोसा और विश्वास बड़ी मेहनत से मिलता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे पता चला कि यहां कांग्रेस को प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा था और 5 किमी के रोड शो में मुझे कांग्रेस का एक भी झंडा देखने नहीं मिला.
जनसभा में स्टेडियम और स्पोर्टस अकादमी का वादा: वहीं उन्होंने विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खुरई के विकास में मंत्री भूपेंद्र सिंह का छोटा भाई भी अपना योगदान करना चाहता है. आप भूपेंद्र सिंह की जीत का रिकार्ड बनाइए. चुनाव के बाद मैं एक आधुनिक स्टेडियम और स्पोर्ट्स अकादमी बनाऊंगा. आप इन्हें फिर से विधायक बनाकर भेजिए बाकी मन पार्टी ने बना रखा है. मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुरई में आयोजित रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए खुरई के विकास की तारीफ की. उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह के विषय में कहा कि मैं 2008 से उन्हें जानता हूं. जैसे-जैसे वे बड़े नेता बनते गये उनके पैर और मजबूती से जमीन पर जमते गए और उनकी विनम्रता बढ़ती गई.
शहर की तर्ज पर विकसित होगें 200 गांव: वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अब खुरई में अगले पांच साल में 200 गांवों का विकास भी शहरों की तरह होगा. यहां के हनौता पर्यटन स्थल, डोहेला मंदिर, नील कंठेश्वर मंदिर, पाली के शिव मंदिर और बुद्ध के बौद्ध स्तूप को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करेंगे. मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमने औद्योगिक विकास को ध्यान में रखकर खुरई में बुनियादी सुविधाएं विकसित की है. उन्होंने कहा कि खुरई में अगले पांच साल में तेजी से औद्योगीकरण होने वाला है. खुरई में मेरे अगले कार्यकाल का लक्ष्य यहां हवाई पट्टी बनाना और मेडिकल कॉलेज खोलना है.