सागर। सागर जिले के बीना में अधिवक्ता भरत सेन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं, अधिवक्ता ने 14 दिसंबर को एसडीएम प्रकाश नायक को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें रिफाइनरी में बेरोजगारों को रोजगार देने, सीएसआर राशि के करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की थी. लेकिन एसडीएम द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
कार्रवाई नहीं करने पर अधिवक्ता ने एसडीएम पर कर्तव्यों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अपनी मांगो को लेकर वकील भरत सेन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी.