सागर। आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल सक्रिय होने लगे हैं. इसी कवायद में आम आदमी पार्टी भी जुटी हुई है. पार्टी द्वारा लगातार पिछले कई दिनों से नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका में धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के कार्यक्रम किए जा चुके हैं. एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने पुराने ज्ञापन में की गई मांगों को पूरी करने के लिए बीना नगर पालिका में धरना प्रदर्शन किया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी कार्यालय से एक रैली के रूप में आप कार्यकर्ताओं ने बीना नगरपालिका कार्यालय पर आकर जमकर नारेबाजी की. कार्यालय में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद ना होने पर आप कार्यकर्ताओं का आक्रोश और बढ़ गया. जिसके बाद आप कार्यकर्ता नगरपालिका के अंदर प्रवेश करने लगे. इस दौरान वहां पहुंचे पुलिस बल ने सीएमओ को फोन करके बुलाया. सीएमओ PS बुंदेला की आने पर आप कार्यकर्ता शांत हुए. वहीं कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है.