ETV Bharat / state

गणेश विसर्जन के चल समारोह में चाकू मारकर युवक की हत्या - sagar

सागर की बीना तहसील में गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

गणेश विसर्जन समारोह में हत्या
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:32 PM IST

सागर। बीना तहसील में गणेश विसर्जन के चल समारोह में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक की पहचान राहुल वाल्मीकि के रूप में हुई है, जो शिवाजी वार्ड का रहने वाला था.

चाकू मारकर युवक की हत्या

बता दें कि अनंत चतुर्दशी पर शहर में गणेश विसर्जन चल समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें 100 से ज्यादा झांकियां शामिल होती हैं. ऐसी ही एक झांकी के पास राहुल नाम के युवक का तीन-चार लोगों से विवाद हो गया. जिसके चलते युवकों ने राहुल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घायल हालत में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में मुख्य सर्वोदय चौराहे पर हुई. समारोह में बीना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घटना घट चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मैना पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और आरोपियों की तलाश में पुलिस बल की एक टुकड़ी को विसर्जन स्थल पर भेजा. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

सागर। बीना तहसील में गणेश विसर्जन के चल समारोह में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक की पहचान राहुल वाल्मीकि के रूप में हुई है, जो शिवाजी वार्ड का रहने वाला था.

चाकू मारकर युवक की हत्या

बता दें कि अनंत चतुर्दशी पर शहर में गणेश विसर्जन चल समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें 100 से ज्यादा झांकियां शामिल होती हैं. ऐसी ही एक झांकी के पास राहुल नाम के युवक का तीन-चार लोगों से विवाद हो गया. जिसके चलते युवकों ने राहुल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घायल हालत में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में मुख्य सर्वोदय चौराहे पर हुई. समारोह में बीना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घटना घट चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मैना पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और आरोपियों की तलाश में पुलिस बल की एक टुकड़ी को विसर्जन स्थल पर भेजा. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Intro:प्रशासन द्वारा गणेश विसर्जन चल समारोह के पूर्व शांति समिति की बैठकों में शराब ना पीने और उत्पात ना करने की तमाम हिदायतें दी जाती हैं लेकिन लोग इन्हें केवल एक औपचारिकता मात्र समझते हैं जिसका परिणाम होता है कि चल समारोह के दौरान शराब पीकर नाच गाना और फिर आपस में विवाद की स्थितियां उत्पन्न होती है ।
ऐसा ही कुछ बीना शहर में देखने को मिला अनंत चतुर्दशी के दिन रात्रि लगभग 10:30 बजे गणेश विसर्जन चल समारोह में युवकों में विवाद हो गया और इस विवाद के चलते एक युवक को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई जिससे शहर में सनसनी फैल गईBody:दरअसल में गणेश विसर्जन चल समारोह में शहर की लगभग 100 से भी अधिक झांकियां निकाली जाती हैं पुलिस द्वारा तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद भी एक-एक झांकी पर नजर नहीं रखी जा सकती लिहाजा विवाद की स्थिति में जब तक पुलिस पहुंची तब तक विवाद हो चुका होता है ।
शहर के बीचोंबीच स्थित मुख्य सर्वोदय चौराहे पर टुकटुक गारमेंट के सामने गणेश विसर्जन चल समारोह में एक युवक पर तीन-चार अन्य युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उक्त युवक राहुल पिता कन्हैयालाल वाल्मीकि उम्र 24 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड की मृत्यु हो गई युवक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी मृत्यु की पुष्टि कर दी।Conclusion:घटना के बाद थाना प्रभारी मैना पटेल एसडीओपी ध्रुव सिंह चौहान नायब तहसीलदार अंबर पंथी एसआई अंजना परमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल सरकारी अस्पताल पहुंच गया जहां से टीम विसर्जन घाट पर भेजी गई ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके समाचार मिलने तक संदिग्धों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.