सागर। जिले में कोरोना संक्रमण सितंबर में और भी ज्यादा सितम ढाता नजर आ रहा है, सितंबर के शुरुआती दौर में ही 3 दिनों में 61 मरीज सामने आ चुके हैं. गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में 19 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि संभाग के छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह सहित एक ही दिन में छह लोगों की मौत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हुई है.
जिले में अब तक कुल 1218 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 62 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है. संक्रमित मरीजों में स्मार्ट सिटी ऑफिस के दो कर्मचारी, आईसीटी एक्सपर्ट, एक सेना का जवान और एक एफएमसीजी का डीलर भी शामिल है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती 6 पॉजिटिव मरीजों की मौत एक ही दिन में होने से सनसनी फैल गई. मरने वालों में सबसे ज्यादा तीन संक्रमित लोग छतरपुर जिले के थे.
ये भी पढ़े- किसानों की मेहनत पर जंगली सुअरों का कहर, फसलें बर्बाद, अब मुआवजे की आस
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर पिछले दिनों सागर संभागीय कमिश्नर एसके जैन ने जांच की बात कहीं थी. फिलहाल मामले में कोई भी जांच की रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
पिछले दिनों ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संदिग्ध की खून की उल्टियां करते हुए दम तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद 24 घंटे में जांच का दावा किया गया था, लेकिन इस मामले में अब तक कोई जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई. वहीं इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.