सागर। जिले के सीहोरा में गेंहू खरीदी केंद्र पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें पांच ट्रक गेंहू उत्तर प्रदेश से अवैध तरीके से सागर में बेचने के लिए लाया गया.
मामला सीहोरा कृषि मंडी का है. जहां पर चल रहे खरीदी केंद्रों में पांच ट्रक गेंहू बिकने जा रहा था, जिसमें से दो ट्रक गेंहू खाली होकर ट्रैक्टर-ट्राली में मंडी प्रांगण पहुंच गया था.
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस, खाद्य नियंत्रक अमला और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. उत्तरप्रदेश से आया गेंहू वेयर हाउस के सामने खड़े ट्रकों में भरा हुआ था, जहां से उसे ट्रेक्टर-ट्राली में भरकर खरीदी केंद्रों पर लाकर तुलवाया जा रहा था.
पुलिस ने मौके से तीन ट्रक गेंहू के बरामद किए और पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरु कर दी है. सभी ट्रकों पर कोविड-19 रसद आपूर्ति ललितपुर लिखा है, इसके बावजूद यह उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश की सीमा में बिना रोक-टोक आ गए.
यह सागर और ललितपुर प्रशासन दोनों पर ही बड़े सावलिया निशान खड़े करता है. यह सिलसिला पिछले 10 दिनों से लगातार जारी था.