ETV Bharat / state

sagar चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 38 बीएलओ होंगे निलंबित, औरों पर भी गिर सकती है गाज - सागर 38 बीएलओ होंगे निलंबित

अगले साल मध्यप्रदेश विधान सभा और उसके बाद 2024 में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों मतदाता सूची की पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है.सरकार एवं जिला कलेक्टरों की सख्ती के बावजूद बीएलओ द्वारा लगातार लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं. सागर जिला कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए 38 बीएलओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. (38 blo will be suspended)

38 blo will be suspended
चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 38 बीएलओ होंगे निलंबित
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 2:29 PM IST

सागर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन दिनों मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन कुछ इलाकों में कर्मचारी निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं. निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों की लापरवाही को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक ने सख्त कदम उठाते हुए 38 बीएलओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के कार्यो व आधार कार्ड के संकलन में लापरवाही बरतने के कारण सागर एवं नरयावली के बीएलओ पर निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. (Blo suspended negligence election work)

कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुखः कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए गए थे. उनके द्वारा कार्य में लापरवाही एवं अरुचि लेने पर निलंबन की कार्यवाही की जा रही है. नरयावली विधानसभा क्षेत्र के 20 बूथ लेवल अधिकारी एवं सागर विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ लेवल अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. (collector adopted a strict stand) (38 blo will be suspended)

Bhind में 6 बीएलओ पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित

नरयावली के इन 20 बीएलओ पर होगी कार्यवाहीः नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता यादव, मुन्नी बाई ठाकुर ,लीलाबाई ठाकुर ,क्रांति सेन, निक्की केसरवानी, आशा धानक, हीरा यादव, हेमलता, रोहित, रूपवती तिवारी , मनीष सोनी ,सहायक सचिव शालिग्राम अहिरवार, रोजगार सचिव मुकेश कुर्मी, सहायक शिक्षक वर्षा दुबे, सहायक शिक्षक महेंद्र सिंह अहिरवार, विमला पांडे ,प्राथमिक शिक्षक सचिन नामदेव, निर्मला अहिरवार सहित अन्य शामिल हैं. (Blo suspended negligence election work)

सागर विधानसभा के 18 बीएलओ का होगा निलंबनः सागर विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ लेवल अधिकारियों में प्रमोद हजारी कर संग्रहक, शकुन जैन सहा.शिक्षक, मधु कोरी आंगनवाडी,वर्षा अहिरवार, नवीता मिश्रा, मीना लडिया, मीना ठाकुर, श्रीराम चौरसिया कर सग्रहक, नाहिद जमाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सविता तिवारी, गोपाल तोमर कर संग्रहक, भूपेन्द्र पाठक कम्प्यूटर आपरेटर, गोविंद रैकवार सफाई दरोगा, माया चौबे आंगनवाडी कार्यकर्ता, ममता यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कमलेश दुबे कर संग्राहक, केशव रजक सहा. ग्रेड-3 नगर निगम, पुरषोत्तम मिश्रा शामिल हैं. (Blo suspended negligence election work) (38 blo will be suspended)

सागर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन दिनों मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन कुछ इलाकों में कर्मचारी निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं. निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों की लापरवाही को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक ने सख्त कदम उठाते हुए 38 बीएलओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के कार्यो व आधार कार्ड के संकलन में लापरवाही बरतने के कारण सागर एवं नरयावली के बीएलओ पर निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. (Blo suspended negligence election work)

कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुखः कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए गए थे. उनके द्वारा कार्य में लापरवाही एवं अरुचि लेने पर निलंबन की कार्यवाही की जा रही है. नरयावली विधानसभा क्षेत्र के 20 बूथ लेवल अधिकारी एवं सागर विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ लेवल अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. (collector adopted a strict stand) (38 blo will be suspended)

Bhind में 6 बीएलओ पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित

नरयावली के इन 20 बीएलओ पर होगी कार्यवाहीः नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता यादव, मुन्नी बाई ठाकुर ,लीलाबाई ठाकुर ,क्रांति सेन, निक्की केसरवानी, आशा धानक, हीरा यादव, हेमलता, रोहित, रूपवती तिवारी , मनीष सोनी ,सहायक सचिव शालिग्राम अहिरवार, रोजगार सचिव मुकेश कुर्मी, सहायक शिक्षक वर्षा दुबे, सहायक शिक्षक महेंद्र सिंह अहिरवार, विमला पांडे ,प्राथमिक शिक्षक सचिन नामदेव, निर्मला अहिरवार सहित अन्य शामिल हैं. (Blo suspended negligence election work)

सागर विधानसभा के 18 बीएलओ का होगा निलंबनः सागर विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ लेवल अधिकारियों में प्रमोद हजारी कर संग्रहक, शकुन जैन सहा.शिक्षक, मधु कोरी आंगनवाडी,वर्षा अहिरवार, नवीता मिश्रा, मीना लडिया, मीना ठाकुर, श्रीराम चौरसिया कर सग्रहक, नाहिद जमाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सविता तिवारी, गोपाल तोमर कर संग्रहक, भूपेन्द्र पाठक कम्प्यूटर आपरेटर, गोविंद रैकवार सफाई दरोगा, माया चौबे आंगनवाडी कार्यकर्ता, ममता यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कमलेश दुबे कर संग्राहक, केशव रजक सहा. ग्रेड-3 नगर निगम, पुरषोत्तम मिश्रा शामिल हैं. (Blo suspended negligence election work) (38 blo will be suspended)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.