रीवा। पुलिस के साथ आए दिन अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ महिला ने जमकर अभद्रता की, इतना ही बीच चौराहे पर महिला घंटो हंगामा करती रही. इस दौरान महीला ने वहां आस-पास खड़े लोगो को भद्दी गालियां दीं. वाहन चेकिंग के दौरान महिला के बेटे की मोटर साइकल ट्रैफिक पुलिस क्रेन से उठाकर ले जाने लगी तभी अचानक से वाहन महिला पहुंच गई और पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करते हुए झूमाझटकी करने लगी.
बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम सिरमौर चौक में एसआई शिवनरेश तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे, वहां मौजूद कुछ लोगों ने जानकारी दी कि दो मोटर साइकिल से कुछ युवक स्टंट कर रहे हैं, जब एसआई वाहन देखने पहुंचे और उसके मालिक को आवाज दी तो वह नहीं पहुंचा. जब वाहन को क्रेन से उठाया जाने लगा तो युवक सहित महिला आ गई और हंगामा करते हुए वाहन छुड़वा लिया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने एसआई के साथ बदत्तमिजी होती देख भीड़ लगा ली व महिला को समझाइश दी जाने लगी लेकिन महिला मौजूद लोगों से भी अभद्रता करते हुए गाली गलौच करने लगी. यह देख दोनों मोटर साइकलों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले पर अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया की महिला के द्वारा किए गए हंगामे और ट्राफिक पुलिस कर्मी के साथ की गई. अभद्रता को लेकर अमहिया थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कर्रवाई शूरू की है. थाना प्रभारी ने बताया की बेटे की मोटर साइकल पकड़े जानें के बाद महिला ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता की थी. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की है. महिला समान थाना क्षेत्र की निवासी है.
Also Read |
गाड़ी पकड़े जाने से नाराज महिला ने दी भद्दी भद्दी गालियां: महिला ने करीब आधा घंटा तक सिरमौर चौराहा में हंगामा मचाए रखा, हालांकि बाद में महिला सहित वाहन चला रहे युवक को पुलिस ले गई. चर्चा में बताया गया कि जिस प्रकार से एसआई से अभद्रता महिला व युवक कर रहे थे वह उग्र ही होते जा रहे थे, इस दौरान पुलिसकर्मी ने कंट्रोल रूम में सूचना देते हुए मौके पर महिला पुलिस बुलाने की भी गुजारिश की.