ETV Bharat / state

सीधी गैंगरेप: पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे IG, DIG और कमिश्नर - Sanjay Gandhi Hospital

सीधी में महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में पीड़िता से मिलने रीवा रेंज IG उमेश जोगा, कमिश्नर राजेश कुमार जैन, DIG अनिल सिंह कुशवाह पहुंचे. पीड़िता का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जारी है.

Sanjay Gandhi Hospital Rewa
संजय गांधी अस्पताल रीवा
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:41 PM IST

रीवा। सीधी जिले में चार युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड की तरह ही इस पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में भी रॉड डाल दी. जिसके बाद पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता का इलाज रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में जारी है. इस वारदात की जानकारी मिलते ही रीवा रेंज IG उमेश जोगा, कमिश्नर राजेश कुमार जैन, DIG अनिल सिंह कुशवाह पीड़िता से मिलने पुहंचे. IG उमेश जोगा ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे अधिकारी

प्राथमिक इलाज के बाद लाया गया रीवा

घटना सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र की है. यहां एक झोपड़ी में रहने वाली महिला के घर शनिवार रात चारों युवकों ने आवाज देकर पानी मांगा. जब महिला ने कहा कि घर में पानी नहीं है, तो वे महिला के घर के अंदर घुस गए. इसके बाद बारी-बारी युवकों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. रेप करने के बाद भी जब दरिंदों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. इसके बाद महिला को प्राथमिक इलाज देने के बाद सीधी जिला अस्पताल से रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- सीधी में गैंगरेप: घटना पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पीड़िता की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक रक्त स्त्राव के कारण महिला बेहोश हो गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती किया. जहां उसकी हालत में सुधार ना होने पर सीधी जिला अस्पताल रेफर किया गया, वहां पीड़िता की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल, रीवा के लिए रेफर कर दिया. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर जब संजयगांधी अस्पताल के उपअधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

4 साल पहले पीड़िता के पति की हो चुकी है मौत

पीड़िता के दो बच्चे हैं और उसके पति की 4 साल पहले मौत हो चुकी है. महिला अपने गांव में ही एक छोटी चाय की टपरी से जीवन-यापन करती है. शनिवार की रात आरोपी महिला के दुकान पानी लेने पहुंचे थे और महिला ने पानी के लिए मना किया, तो आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

गृह मंत्री ने कहा, 'आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा'

महिला के साथ हुई दरिंदगी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. स्पेशल ट्रायल कराकर दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे. फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.

पढ़ें- MP Crime Rate: हर दिन 16 महिलाओं से हो रहा दुष्कर्म

कमलनाथ ने किया ट्वीट

इस दरिंदगी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ घटित दरिंदगी और हैवानियत की घटना बेहद शर्मसार करने वाली है. प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ अत्याचार और दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठाए. सिर्फ कन्या पूजन से ही काम नहीं चलेगा. बहन-बेटियों को समुचित सुरक्षा भी प्रदान करना होगी. इस वीभत्स, घृणित घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. पीड़िता के समुचित इलाज की सरकार व्यवस्था करे, पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाए.

ASP ने दिया मानवता का परिचय

पीड़िता के पास गर्म कपड़े नहीं होने से वह ठंड के मारे कांप रही थी. ऐसे में कपकंपाती ठंड देखकर ASP स्वयं को रोंक नहीं पाईं और अपना शॉल और जैकेट महिला को पहनाकर रीवा रेफर करवाया. रीवा में महिला का उपचार अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेल की उपस्थिति में करवाया जा रहा है. वहीं अमिलिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 324, 452, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

कैमरे से बचते नजर आए IG उमेश जोगा

संजय गांधी अस्पताल, रीवा के ICU वार्ड में अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही पीड़िता से मिलने रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, IG उमेश जोगा सहित DIG अनिल सिंह कुशवाह पहुंचे. इस दौरान जब पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप के मामले में मीडिया ने IG उमेश जोगा से बात करनी चाही तो पहले तो वह कैमरे से बचते नजर आए और कहा कि ऐसे मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. हालांकि उन्होंने चार आरोपियों की गिरफ्तार होने की पुष्टि की है.

रीवा। सीधी जिले में चार युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड की तरह ही इस पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में भी रॉड डाल दी. जिसके बाद पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता का इलाज रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में जारी है. इस वारदात की जानकारी मिलते ही रीवा रेंज IG उमेश जोगा, कमिश्नर राजेश कुमार जैन, DIG अनिल सिंह कुशवाह पीड़िता से मिलने पुहंचे. IG उमेश जोगा ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे अधिकारी

प्राथमिक इलाज के बाद लाया गया रीवा

घटना सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र की है. यहां एक झोपड़ी में रहने वाली महिला के घर शनिवार रात चारों युवकों ने आवाज देकर पानी मांगा. जब महिला ने कहा कि घर में पानी नहीं है, तो वे महिला के घर के अंदर घुस गए. इसके बाद बारी-बारी युवकों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. रेप करने के बाद भी जब दरिंदों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. इसके बाद महिला को प्राथमिक इलाज देने के बाद सीधी जिला अस्पताल से रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- सीधी में गैंगरेप: घटना पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पीड़िता की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक रक्त स्त्राव के कारण महिला बेहोश हो गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती किया. जहां उसकी हालत में सुधार ना होने पर सीधी जिला अस्पताल रेफर किया गया, वहां पीड़िता की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल, रीवा के लिए रेफर कर दिया. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर जब संजयगांधी अस्पताल के उपअधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

4 साल पहले पीड़िता के पति की हो चुकी है मौत

पीड़िता के दो बच्चे हैं और उसके पति की 4 साल पहले मौत हो चुकी है. महिला अपने गांव में ही एक छोटी चाय की टपरी से जीवन-यापन करती है. शनिवार की रात आरोपी महिला के दुकान पानी लेने पहुंचे थे और महिला ने पानी के लिए मना किया, तो आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

गृह मंत्री ने कहा, 'आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा'

महिला के साथ हुई दरिंदगी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. स्पेशल ट्रायल कराकर दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे. फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.

पढ़ें- MP Crime Rate: हर दिन 16 महिलाओं से हो रहा दुष्कर्म

कमलनाथ ने किया ट्वीट

इस दरिंदगी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ घटित दरिंदगी और हैवानियत की घटना बेहद शर्मसार करने वाली है. प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ अत्याचार और दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठाए. सिर्फ कन्या पूजन से ही काम नहीं चलेगा. बहन-बेटियों को समुचित सुरक्षा भी प्रदान करना होगी. इस वीभत्स, घृणित घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. पीड़िता के समुचित इलाज की सरकार व्यवस्था करे, पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाए.

ASP ने दिया मानवता का परिचय

पीड़िता के पास गर्म कपड़े नहीं होने से वह ठंड के मारे कांप रही थी. ऐसे में कपकंपाती ठंड देखकर ASP स्वयं को रोंक नहीं पाईं और अपना शॉल और जैकेट महिला को पहनाकर रीवा रेफर करवाया. रीवा में महिला का उपचार अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेल की उपस्थिति में करवाया जा रहा है. वहीं अमिलिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 324, 452, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

कैमरे से बचते नजर आए IG उमेश जोगा

संजय गांधी अस्पताल, रीवा के ICU वार्ड में अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही पीड़िता से मिलने रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, IG उमेश जोगा सहित DIG अनिल सिंह कुशवाह पहुंचे. इस दौरान जब पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप के मामले में मीडिया ने IG उमेश जोगा से बात करनी चाही तो पहले तो वह कैमरे से बचते नजर आए और कहा कि ऐसे मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. हालांकि उन्होंने चार आरोपियों की गिरफ्तार होने की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.